देहरादून। जाखन क्षेत्र में जय भट्ट के निवास से वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने दो दिनों में दो रैट नस्ल के सांपों को रेस्क्यू किया है। एक सांप कल पकड़ा गया था दूसरा आज सुबह पकड़ा गया। वन विभाग की टीम में प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट व प्रवेश शामिल थे। रवि जोशी ने बताया गर्मी होने और संसर्ग काल होने के कारण सांप दिनों अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं।
जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe
Advertisement