दिल्ली में कोरोना शून्य के करीब : 231 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या 5208

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और दिल्ली में सोमवार…


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मृतकों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के केवल 231 नए मामले सामने आये तथा 36 और मरीजों की इस महामारी से मौत हुई।

राजधानी में कोरोना के 231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,29,475 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 24,627 हो गयी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के आधार पर संक्रमण दर घट कर 0.36 फीसदी रह गयी। इस दौरान 63,610 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 63,379 संक्रमित नहीं पाये गये। राजधानी में संक्रमण दर 0.36 फीसदी रही। दिल्ली में अब तक 1.98 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस अवधि में मृत्यु दर 1.72 फीसदी रही।

दर्दनाक हादसा : रसायन कारखाने में लगी आग, 15 महिलाओं समेत 17 की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 63610 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 50,139 आरटीपीसीआर और 13,471 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में इस दौरान 876 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,99,640 हो गयी है।

फिलहाल राजधानी में 1932 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन हैं। सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्या घटकर 5,208 रह गयी है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 11,420 रह गयी है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 15,705 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिनमें 14,846 को पहली खुराक और 859 को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। अब तक 56,66,524 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Almora : सड़क किनारे बैठे ट्रेक्टर चालक को रौंदते हुए खाई में जा गिरी बारात की टाटा सूमो, दर्दनाक मौत, 06 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *