बद्दी : एसपी को ज्ञापन देकर उठाई गई आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 4 में बीते दिनों लुटेरों द्वारा व्यापारी की बुजुर्ग माता…


बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान नंबर 4 में बीते दिनों लुटेरों द्वारा व्यापारी की बुजुर्ग माता पर बंदूक तान कर करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था इसके बाद से ही पूरे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के व्यापारी खौफ में जी रहे थे घटना के बाद से ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग एसपी बद्दी रोहित मालपानी से मिले और एसपी बद्दी को एक ज्ञापन देकर लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

शिमला : चमोली जल प्रलय में हिमाचल के रामपुर बुशहर के सात युवक भी लापता

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए दून से पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में व्यापारी वर्ग खौफ में जी रहा है क्योंकि एक व्यापारी के घर में उस समय लुटेरों द्वारा हमला किया गया जब उनकी माता घर पर अकेली थी और बुजुर्ग महिला के ऊपर बंदूक की नोक पर करोड़ों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई है उन्होंने कहा कि इस बारे में एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने उन्हें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

चमोली आपदा : लापता पुलिसकर्मी चौधरी का कर्णप्रयाग में अलकनंदा से शव बरामद

आपको बता दें कि बद्दी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले व्यपारी राजेश अग्रवाल जब अपने किसी काम से परिवार समेत चंडीगढ़ गए हुए थे तो उनके घर पर उनकी बुजुर्ग माता ही थी इसी का फायदा उठाकर लुटेरों द्वारा उनके घर पर हमला किया गया और उनकी माता पर बंदूक की नोक से करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था उनकी माता से करीबन 1 किलो सोना एवं नगदी लूटी गई थी घटना के बाद से ही बद्दी पुलिस ने मौके का जायजा लेकर अपनी जांच शुरू कर दी थी और क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है घटना के बाद से ही उद्योगी क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगपतियों समेत व्यापारी वर्ग खौफ में जी रहा है। अब देखना यही होगा कि कब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती है और कब लोग चैन की नींद सो पाते हैं।

26 जनवरी को लालकिले पर निशान साहब फहराने वाला दीप सिद्धू गिरफ्तार

भाजपा का पुलिस पर हल्लाबोल, कुछ सुलगते सवाल, खरी—खरी, तेजपाल नेगी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *