किच्छा : सड़क निर्माण जल्द कराए जाने की मांग, प्रशासन-प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

किच्छा। नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित आदित्य चौक के निकट बदहाल सड़क को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश…

किच्छा। नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित आदित्य चौक के निकट बदहाल सड़क को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में तमाम लोगों ने एक दिवसीय धरना देते हुए सड़क का निर्माण जल्द कराए जाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों लोगों ने धरने को समर्थन देते हुए प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर धरना देते हुए कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु ने कहा कि राज्य की सरकार, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय विधायक, स्थानीय सांसद सभी गहरी नींद में सोए हुए हैं, तथा खराब सड़क के गड्ढों में आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिसके जिम्मेदार स्थानीय विधायक, सांसद, लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

पनेरु ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन में निर्माण कार्य नहीं शुरू होता है तो वह आमरण अनशन पर बैठने के साथ-साथ किच्छा बाजार बंद कराने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग की होगी। धरने में आसपास के समस्त व्यापारी और तमाम संगठनों से जुड़े हुए सामाजिक संगठनों ने पनेरु की पहल का स्वागत करते हुए समर्थन दिया और आंदोलन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ठाकुर संजीव सिंह ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि किसी भी हाल में सड़क ठीक होनी चाहिए।

किच्छा : ट्रक-कार की हुई टक्कर बीच में आ फंसे टोल कर्मचारी, मुकदमा दर्ज

उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है और सत्ता के नशे में चूर भाजपाई विकास के खोखले दावे तथा घोषणाएं करने का काम कर रहे हैं। अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा एवं सभासद लियाकत अंसारी ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि उग्र आंदोलन में अपनी पूर्ण भागीदारी करेंगे।

धरना स्थल पर पहुंचे प्रभारी तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में उक्त सड़क का निर्माण कार्य दो-तीन दिन के अंदर शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा, प्रभारी तहसीलदार के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। इस मौके पर राजा सुखीजा, छोटू कोली, पवन कुमार, सुशील कुमार, अश्विनी मसीह, ऋषि कालरा व अजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *