रामनगर न्यूज़ : लखनपुर वासियों ने नगर पालिका से की पूर्व की तरह हाउस टैक्स लेने की मांग

रामनगर। लखनपुर निवासियों ने नगर पालिका रामनगर से पूर्व की भांति हाउस टैक्स का आकलन कर उसी के अनुपात में टैक्स लेने की मांग की…

रामनगर। लखनपुर निवासियों ने नगर पालिका रामनगर से पूर्व की भांति हाउस टैक्स का आकलन कर उसी के अनुपात में टैक्स लेने की मांग की है। इस संबंध में एक शिष्टमंडल नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से मिलेगा। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी की अध्यक्षता एवं पूर्व सभासद जितेंद्र बिष्ट के संचालन में लखनपुर में हुई बैठक में उपस्थित लोगों का कहना था कि कोरोना महामारी के कारण कारोबार पूरी तरह चौपट है,

लोगों की आय आधी से भी कम हो गई है, ऐसे संकट के समय में पालिका के द्वारा हाउस टैक्स आकलन में जो बढ़ोतरी की गई है उससे आम लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अधिकांश लोग अपना रोजगार या तो खो चुके हैं या घाटे में चला रहे हैं, बड़ी आबादी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रही हैं।

बैठक में लोगों ने पूर्व की भांति भवन कर का आकलन कर उसी अनुपात में टैक्स लेने की मांग की है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 16 सितंबर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं सभासदों से मिलकर इस सम्बंध में पूर्व की भाँति हाउस टैक्स आंकलन करने तथा उसी अनुपात में कर निर्धारण करने की मांग करेगा तथा एक ज्ञापन देगा।

बैठक में इंद्र सिंह मनराल, अतुल मनराल, लोकेश कठायत, मनोज सती, भोपाल सिंह बंगारी, महेश बिष्ट, श्याम भट्ट, अनमोल अग्रवाल, प्रकाश चंद्र बौखण्डी, विशाल नैनवाल, नीरज नेगी, घनानन्द घिल्डियाल, डॉ. अजय कुमार, डी सी जोशी, इंद्र सिंह, ख़ुर्शीद अहमद, मो. वसीम, मो. फईम, जितेंद्र बिष्ट, प्रभात ध्यानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *