Almora News : बेस अस्पताल में सिर्फ एक कोविड मरीज भर्ती और ठप्प पड़े हैं समस्त चिकित्सीय अनुभाग, डीएम को सौंपा ज्ञापन, कोविड सेंटर से मुक्त करने की मांग

CNE REPORTER, ALMORA कोरोना काल में लंबे समय से कोविड सेंटर के रूप में अधिकृत किये गये बेस चिकित्सालय को कोविड-19 सेंटर से मुक्त करने…

CNE REPORTER, ALMORA

कोरोना काल में लंबे समय से कोविड सेंटर के रूप में अधिकृत किये गये बेस चिकित्सालय को कोविड-19 सेंटर से मुक्त करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। ग्राम सभा खत्याड़ी के जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने जिलाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बेस चिकित्सालय विगत साल से कोविड मरीजों के लिए अधिकृत है। जिसमें विगत सप्ताह से केवल एक ही मरीज भर्ती है। वर्तमान में यहां सीमित ओपीडी ही संचालित हो रही है तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अनुभाग पूर्णतः ठप पड़े हैं। जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से यहां बेस बस्पताल को कोविड-19 सेंटर से मुक्त करने तथा आवश्यकीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने की मांग की है। नागरिकों ने मांग करी कि यहां कोविड 19 के उपचार के साथ ही अन्य इलाज जेसे इमरजैंसी, गाइनिक जनरल सर्जरी सुविधा भी उपलब्ध हों, जो कि विगत 10 माह से बंद हैं। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में नागरिकों का सकारात्मक आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद सिंह कनवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत कनवाल, पूर्व प्रधान खत्याड़ी हर्ष कनवाल, प्रदेश सचिव बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप कनवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *