रामनगर न्यूज़ : गिरिजा देवी मंदिर को खोलने की मांग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

रामनगर। गर्जिया गिरिजा देवी मंदिर आम लोगों के दर्शन, पूजा-पाठ के लिए खोलने की मांग को लेकर सिविल सोसाइटी के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन…


रामनगर। गर्जिया गिरिजा देवी मंदिर आम लोगों के दर्शन, पूजा-पाठ के लिए खोलने की मांग को लेकर सिविल सोसाइटी के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उप जिलाधिकारी रामनगर एवं गिरजा मंदिर समिति के अध्यक्ष/सचिव को संबोधित ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार द्वारा देश के अंदर अनलॉक 1, 2, 3 में धार्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति जारी कर दी गई है। जिसके तहत प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन रामनगर स्थित गर्जिया गिरजा देवी मंदिर को प्रबंध समिति एवं प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं खोला गया है। जिसके कारण श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पा रहे हैं वही मंदिर से जुड़े लोग लंबे समय से रोजगार से वंचित है। प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि गर्जिया गिरिजा देवी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलने से मंदिर से जुड़े सैकड़ों दुकानदार, प्रसाद बेचने वाले, टैक्सी, टेंपो चालक वालों की रोजी रोटी एवं रोजगार शुरू हो जाएगा जो विगत चार माह से बेरोजगार होकर घर पर बैठे हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रभात ध्यानी, चंदन सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह मनराल, नीलकमल अतुल मनराल, विशाल नैनवाल, मनोज सती, प्रकाश चंद्र मनोज सती, शेखर चंद्र नैनवाल, कन्नू तिवारी, मनोहर सिंह, नवीन नैथानी, जीसी बिष्ट, शहाबुद्दीन, सुरेश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *