सही समय पर हो चीनी मिल की मरम्मत का कार्य, 7 नवंबर से मिल के पेराई सत्र को चालू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

किच्छा। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल की मरम्मत का कार्य सही समय पर कराकर 7 नवंबर तक चीनी मिल के पेराई सत्र को…


किच्छा। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल की मरम्मत का कार्य सही समय पर कराकर 7 नवंबर तक चीनी मिल के पेराई सत्र को चालू करने की मांग को लेकर अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा। नगर क्षेत्र के तमाम किसान तथा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण बिष्ट, प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे। जहां उन्होंने चीनी मिल अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए नवंबर के प्रथम सप्ताह में चीनी मिल के पेराई सत्र को चालू करने की मांग की।

ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, युवा नेता बंटी पपनेजा व नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा ने कहा कि किच्छा नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक अगेती प्रजाति के गन्ने की पैदावार होती है जो कि कटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि गन्ने की कटाई के बाद किसान को गेहूं की बुवाई करनी होती है परंतु पेराई सत्र समय से प्रारंभ ना होने के कारण पिछले कई वर्षों से फसल बुवाई का चक्र बिगड़ रहा है, जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान कांग्रेसियों ने चीनी मिल की मशीनों की मरम्मत सही समय पर करने तथा 7 नवंबर तक चीनी मिल के पेराई सत्र को प्रारंभ करने की मांग करते हुए मांग पूरी ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल अधिशासी निदेशक ने किसानों की मांग पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय, कृष्ण कुमार बाबू सिंह, दलीप सिंह बिष्ट, मेजर सिंह, बंटी सिंधी, केवल सिंह, रिजवान निक्की, अभिषेक शुक्ला, नितेश कुशवाहा, नितिन सिंह, राजेंद्र शर्मा, हसीब अहमद, महेंद्र सिंह, मुजस्सम खान, प्रेम आर्य, कैलाश जोशी, विशन कोरंगा, किशन सिंह चौहान, हरीश बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे।

ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी रखने का झंझट खत्म

आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठे ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *