Bageshwar News: भारी बारिश में छाता लेकर प्रदर्शन पर उतरे प्रदर्शन, नुमाइशखेत में दिए धरना, विभिन्न मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरभारतीय मजदूर संघ ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में तेज बारिश के बीच जोरदार जुलूस निकाला। भारी बरसात में मजदूर छाता लेकर जुलूस…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारतीय मजदूर संघ ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में तेज बारिश के बीच जोरदार जुलूस निकाला। भारी बरसात में मजदूर छाता लेकर जुलूस में शामिल हुए और नारेबाजी के साथ नुमाइशखेत मैदान में धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं है। जिसके कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष गणेश बोरा के नेतृत्व में मजदूर कोतवाली के समीप एकत्र हुए। वहां से जुलूस के रूप में नगर होते हुए नुमाइशखेत पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में पंजीकत श्रमिकों को एनजीओ के माध्यम से कौशल विकास का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के उपरांत 280 रुपया प्रतिदिन की दर से हित लाभ का भुगतान किया जाना था परंतु अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। पंजीकृत मजदूरों को वर्ष 2018 से स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, अंत्येष्टि, छात्रवृत्ति समेत तमाम लाभों से वंचित चल रहे हैं। उनका श्रम विभाग पंजीकरण व रिनवल नहीं हो रहा है। जिस कारण उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने संघ ने प्रदेश में उत्तराखंड भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का कार्यालय हल्द्वानी में दोबारा संचालित करने की मांग की। इस मौके पर गीता देवी, कमला देवी, जशोदा देवी, पार्वती देवी, जानकारी देवी, विमला देवी, करिश्मा देवी, गोपा देवी, तुलसी देवी, प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र जोशी समेत जिलाध्यक्ष विशन दत्त भट्ट, शिचरण सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *