लालकुआं न्यूज: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ इकाई ने खिलाई खिचड़ी, मेधावियों व खिलाड़ियों का किया सम्मान

लालकुआं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ ईकाई के तत्वावधान में माघ महा खिचड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह…


लालकुआं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ ईकाई के तत्वावधान में माघ महा खिचड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर,सरक्षक वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेंद्र बोरा, समेत क्षेत्र के तमाम लोगों ने शिरकत की इस मौके उनके द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ब्रेकिंग न्यूज: चमेली ने अपने तीन भंवरों के साथ मिलकर पति को ऐसे हटाया रास्ते से, जब खुली कलई तो पुलिस भी रह गई हैरान

यहां हल्दूचौड़ के रामलीला मैदान आयोजित प्रथम माघ महा खिचड़ी के आयोजन में सबसे पहले बच्चों को खिचड़ी खिलाई गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व हरेन्द्र बोरा ने सयुंक्त रूप से लोगों को खिचड़ी परोसी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इसके लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल हरसंभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में मौजूद मेधावी छात्र -छात्राओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौलापार न्यूज : किसानों के लिए सरकार की सड़कों पर कीलों के जवाब में कांग्रेस ने बिछाए फूल
सम्मानित होने वालों छात्र छात्राओं में एनडीए में छात्र रिशु सुयाल, इंटर मीडियेट मेंं 96.2 अंक लाने वाले गौरव कबडवाल, इंटर नेशनल बॉक्सिग चैंपियन लक्की राणा, इंटर नेशनल टेनिस क्रिकेट की मीनाक्षी कबडवाल, नेहा बिष्ट, मयंक कार्की, हर्षिता बमेठा, सौरव गरवाल, आशीष कबडवाल सहित कई छात्र छात्राएं शामिल रहीं।

खबरदार हल्द्वानी: अब जेसीबी से सड़क खोद कर बिछाईं लाइनें तो होगी एफआईआर

खिचड़ी भोज में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट, महिला नेत्री संध्या डालाकोटी, राजकुमार केसरवानी, जीवन सिंह कार्की, अतुल कुमार गुप्ता, देवेंद्र तिवारी, दीपा, रोहित बिष्ट, भास्कर सुयाल, योगेश दुमका, उमेश गुप्ता व रमेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *