HomeBreaking Newsधामी पहुंचे हरिद्वार, संत वामदेव की मूर्ति का अनावरण, महंत नरेंद्र गिरि...

धामी पहुंचे हरिद्वार, संत वामदेव की मूर्ति का अनावरण, महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या पर कही यह बात

  • साक्षी महाराज बोले, फर्जी है सुसाइड नोट, हत्या हुई

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार को हरिद्वार में राममंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले संत स्वामी वामदेव महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर भारी संख्या में साधू—संत मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे उन्नाव से भाजपा सांसद और संत साक्षी महाराज ने दावा किया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की हत्या हुई है और जिस सात—आठ पन्नों के सुसाइड नोट की बात कही जा रही है, वह पूरी तरह फर्जी है। ख़बर जारी है आगे पढ़िये

सीएम धामी सुबह करीब 11 बजे हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने रोड़ीबेलवाला स्थित आस्था पथ पहुंचकर स्वामी वामदेव की मूर्ति अनावरण किया। इस मौके पर धामी ने स्वामी वामदेव के राम मंदिर निर्माण को लेकर उनके संघर्ष और योगदान का भी स्मरण किया। वही महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में उन्होंने का कि जो भी इस मामले में दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामी वामदेव महाराज का समाज और धर्म के साथ साथ भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आपना अपना संपूर्ण जीवन त्याग दिया था। उनके इस योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। वामदेव एक महान आत्मा थे और उनका स्मरण हमेशा रहे इसलिए साधु संतो द्वारा आज उनकी प्रतिमा यहां पर लगाई गई है। निश्चित रूप से यह वामदेव महाराज की प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी।

इधर उन्नाव से भाजपा सांसद और संत साक्षी महाराज ने दावा किया कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की हत्या हुई है और जिस सात—आठ पन्नों के सुसाइड नोट की बात कही जा रही है, वह पूरी तरह फर्जी है।

साक्षी महाराज ने यहां धर्मनगरी ​हरिद्वार में वामदेव की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान यह बड़ा बयान दिया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उन्नाव के सांसद और संत साक्षी महाराज ने आज रविवार को महंत ​नरेंद्र गिरि के आत्महत्या प्रकरण पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या नहीं की बल्कि, उनकी हत्या हुई है। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि के सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल खड़े किये। कहा कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

साक्षी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परम मित्र महंत नरेंद्र गिरि बहुत बहादुर थे, वह कभी आत्महत्या के बारे में सोच नहीं सकते थे। उन्होंने कहा कि जोसुसाइड नोट का जिक्र किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी प्रतीत हो रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम ने साधु-संतों की मांग पर इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सीबीआई पर उन्हें पूरा भरोसा है। एक दिन सत्य सामने आ ही जायेगा।

साक्षी महाराज ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पास वाई प्लस सुरक्षा है, यह उनके सुरक्षाकर्मियों का दायित्व है कि उन्हें कोई खरोंच ना लगे। ठीक इसी तरह महंत नरेंद्र गिरि के पास भी एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी थे। उसके बाद भी महंत नरेंद्र गिरि की हत्या हो गई।
उन्होंने कहा कि जब यह सब कुछ हुआ तो सुरक्षाकर्मी कहां थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments