अल्मोड़ा। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल जगत राम जोशी ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु लाॅकडाउन के चलते जनपद अल्मोड़ा का भ्रमण कर सोमश्वर, रानीखेत क्षेत्र की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों से उनकी समस्यायें पूछकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कर्तव्य पालन के साथ-साथ मानवता का धर्म निभाने हेतु भी प्रेरित करते हुए ड्यूटीरत पुलिस बल को पेय पदार्थ, खाद्य सामग्री आदि बांट कर सभी का हौसला बढ़ाया।