सितारगंज ब्रेकिंग : बीयर की बोतल में गंदा पानी, 35 पेटी बीयर सील, बिल न देने पर दुकान का चालान

नारायण सिंह रावत सितारगंज। अंग्रेजी शराब की दुकान से खरीदी बीयर की बोतल में गंदा पानी भरे होने की शिकायत पर आबकारी विभाग सख्त हो…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। अंग्रेजी शराब की दुकान से खरीदी बीयर की बोतल में गंदा पानी भरे होने की शिकायत पर आबकारी विभाग सख्त हो गया है। आबकरी निरीक्षक बलजीत सिंह ने दुकान पर पहुंच कर उस ब्रांड की 35 पेटी और फ्रीज में रखी दस बोतल बीयर सीज कर दी हैं। इसके अलावा शराब की दुकान में बिल मशीन न होने और एक खरीददार को बिना बिल के शराब बेचने के आरोप में दुकानदार का चालान भी काटा गया है।
दरअसल बीयर की बोतल में दुर्गंध युक्त पानी भरा होने से शराब शौकीनों के होश उड़ गए थे। खरीददार ने इसकी शिकायत सेल्समैन से की तो वह मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन शिकायतकर्ता ने लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से कर दी।
कुंवरपुर सिसैया निवासी मनोज कुमार ने 29 मई को लगभग साढ़े तीन बजे शहर में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान से बडवाइजर मैग्नम बीयर की बोतल 190 में खरीदी थी। इसके बाद वह बीयर की बोतल को लेकर घर पहुंचा, उसका आरोप है कि बीयर की बोतल खोलने पर गंदे पानी से भयंकर बदबू आने लगी। जिसके बाद वह तुरंत शराब की दुकान पर पहुंचा लेकिन दुकान बंद थी। दूसरे दिन 30 मई को लगभग 1:00 बजे शिकायतकर्ता अंग्रेजी शराब की दुकान पर दोबारा पहुंचा। उसने सेल्समैन से बीयर की बोतल में गंदा पानी होने की बात कही। जिस पर सेल्समैन ने बीयर की दोगुनी कीमत देकर मामला रफा-दफा करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन शिकायतकर्ता ने शराब के नाम पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे शराब कारोबारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिकायतकर्ता ने शराब के नाम पर बिक रहे जानलेवा जहर के मामले में दुकान को सील कर बंद करने की मांग करते हुए मामला आबकारी विभाग के दरवाजे तक पहुंचा दिया।आज आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह दुकान पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने कथित रूप से मिलावटी ब्रांड बड ब्वायजर की 35 पेटी बीयर सील कर दीं। इसके अलावा फ्रिज में रखी दस बोतलें भी सील की गईं।

सीएनई मीडिया हाउस की दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अब हर रोज घर बैठे जीतो में आज के सवाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/


उन्हें दुकान के बाहर अटरेक्शन ब्रांड की शराब की पेटी लेकर जा रहे एक खरीददार से बिल देखना चाहा तो उसने बता दिया कि बिल तो दिया ही नहीं गया। इस पर पता चला कि दुकान में बिल मशीन ही नहीं है। इस पर दुकान का चालान काटा गया है। आबकारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने कहा है कि मामले की रिपोर्ट उच्चअधिकारियों को भेजी जाएगी और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ रख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *