रिजॉर्ट में हुए हत्याकांड का खुलासा : साथी ने ही की गिरीश चंद्र त्रिपाठी की हत्या

हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सेन्ट रिजॉर्ट रिसोर्ट में हुए हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, और मामले में मृतक के एक…

हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सेन्ट रिजॉर्ट रिसोर्ट में हुए हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, और मामले में मृतक के एक साथी को ही गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि 3 अगस्त को रिसोर्ट के किचन में काम करने वाले कर्मचारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसका आज गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि, 3 अगस्त थाना कालाढूंगी में सूचना प्राप्त हुई कि बेलपड़ाव क्षेत्र अंतर्गत बक्सेन्ट रिसोर्ट पवलगढ़ बैलपड़ाव में 54 वर्षीय गिरीश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चन्द्र त्रिपाठी निवासी पवलगढ़ बैलपड़ाव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में लगी हुई थी।

साथी ने ही की गिरीश चंद्र त्रिपाठी की हत्या

दरअसल अमन सैनी पुत्र रामचन्द्र सैनी, निवासी जोगीपुरा रामनगर को “होटल कर्मी राजेन्द्र डोबाल, सुरेश सनवाल, पुष्कर धामी व मृतक 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करने, मारपीट व लड़ाई झगड़ा करने को लेकर आए दिन परेशान किया जाता था। लिहाजा अमन सैनी ने अपनी शिकायत होटल स्वामी/मैनेजमेंट से ना करके स्वयं ही बदला लेने की ठान ली और अंजाम मौत तक जा पहुंचा। अमन सैनी ने गुस्से में अपने ही साथी की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली।

मृतक गिरीश चंद्र त्रिपाठी (फाइल फोटो)

सनसनीखेज हत्याकांड का अनावरण आज हरवंश सिंह, एस.पी. सिटी हल्द्वानी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रुपये नकद धनराशि पारितोषित हेतु घोषणा की है।

पुलिस टीम में

1- थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी
2- उ.नि. बीरेन्द्र सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी बैलपड़ाव)
3- उ.नि. विजय कुमार (चौकी प्रभारी कोटाबाग)
4- उ.नि. गगनदीप सिंह
5- कानि. 544 नापु. गगनदीप सिंह
6- कानि. 286 नापु. नसीम अहमद
7- कानि. 477 वीरेन्द्र रौतेला
8- कानि. 452 नापु. रविन्द्र सिंह
9—कानि. 226 नापु. लेखराज सिंह
10-कानि. 466 नापु. मिथुन कुमार
11-कानि. 368 नापु. जसवीर सिंह
12- कानि. 413 नापु. अमरेन्द्र सिंह

उत्तराखंड के इन पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *