Almora News : 15 सालों से चला आ रहा था पानी निकासी का विवाद, धर्म निरपेक्ष युवा मंच की पहल से सुलझा, नागरिकों ने किरौला का जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा के विभिन्न वार्डों अंतर्गत तमाम मोहल्लों में आम रास्तों, पानी की निकासी आदि को लेकर अकसर कुछ विवाद हो जाया करते हैं।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के विभिन्न वार्डों अंतर्गत तमाम मोहल्लों में आम रास्तों, पानी की निकासी आदि को लेकर अकसर कुछ विवाद हो जाया करते हैं। पालिका के समक्ष मजबूरी यह पेश आती है कि विकास कार्यों को मूर्त रूप देने से पहले ही मामला मोहल्ले के नागरिकों के ही आपसी मतभेदों व छोटे—छोटे स्वार्थों के चलते खटाई में पड़ जाया करता है। ऐसा ही कुछ विवेकानंदपुरी वार्ड में गत 15 सालों से चल रहा था। जहां मोहल्ले में पानी की निकासी का कार्य आपसी विवाद के चलते रूका था। आखिरकार धर्म निरपेक्ष युवा मंच की सार्थक पहल पर अब यह मामला सुलझ गया है।
दरअसल, धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोड़ा शहर को हैरिटेज सिटी बनाया जाये की मुहिम पर वार्ड से वार्ड चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान विवेकानंदपुरी वार्ड में एक बैठक की गई। जिसमें मंच संय़ोजक विनय किरौला की पहल पर वार्ड वासियों के मध्य आपसी सहमति और सर्वसम्मति से रास्ते व नालियों का निर्माण पर सहमति बन पायी। ज्ञातव्य हो कि विगत माह मंच संयोजक विनय किरौला एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा विवेकानंद पुरी वार्ड में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें वार्ड वासियों ने बताया कि मोहल्ले में आपसी सहमति न बन पाने के कारण रास्ते पानी की निकासी इत्यादि की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस पर मंच ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष से वार्तालाप की जिस पर पालिका प्रशासन ने मोहल्ले वासियों को आपसी विवाद निपटाने के पश्चात कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। जिसके तत्काल बाद आज विवेकानंदपुरी वार्ड में सभी लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी ने आपसी सहमति से एनओसी प्रदान की तथा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला एवं उनकी टीम के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने पहल कर सभी लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी सहमति से इस कार्य को संपादित किया। जिससे अब रास्ते एवं पानी की निकासी की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिलेगी तथा आपसी सद्भाव सहयोग एवं एकजुटता बनी रहेगी।
इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला, मयंक पंत, निरंजन पांडेय, मनीष भाकुनी, जीवन मेहरा, सुंदर लटवाल, प्रीति बिष्ट, भावना अधिकारी, पूजा बिष्ट, हरीश जोशी, दीपक रावत, सुंदर लटवाल, चंदन लटवाल, गणेश बिष्ट, भय्यू महाजन, बिमला चिलवाल, अमित चौधरी, दिनेश बिष्ट, सूरज टम्टा, चंपा दानू, शांति डालाकोटी, हरीश जोशी, चंदन सिंह लटवाल, बिमला नेगी, ममता जोशी, पूजा दानू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *