अल्मोड़ा-बागेश्वर जनपदों के किसानों को जि.स. बैंक लि. ने बांटा 12.74 करोड़ का ऋण, किसानों के काम आ रही राज्य सरकार की योजना, 109 करोड़ 65 लाख रुपये बांटने का लक्ष्य

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लि. अल्मोड़ा द्वारा राज्य में संचालित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का आज अल्मोड़ा-बागेश्वर जनपद के कुल…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला सहकारी बैंक लि. अल्मोड़ा द्वारा राज्य में संचालित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का आज अल्मोड़ा-बागेश्वर जनपद के कुल 14 ब्लाॅकों में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत कुल 12.74 करोड़ का ब्याॅज रहित ऋण का वितरण किया गया।
यहां हवालबाग ब्लाॅक में हुए कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के लघु सीमांत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों को कृषि कार्य करने हेतु 01 लाख रुपये तथा
कृषियेत्तर कार्यों तथा पशुपालन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, जीविका खेती, सब्जी उत्पादन, पॉली हाॅउस आदि कार्यो हेतु 3 लाख तक ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया गया। दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अल्मोड़ा बागेश्वर जिले के कुल 14 ब्लॉकों में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के उपरान्त कुल 1803 सदस्यों को 12,7400000 बारह करोड़ चैहत्तर लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक में हुए ऋण वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित मोहन सिंह लटवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चैहान रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ललित लटवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में दीनदयाल किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत 1 लाख का फसली ऋण व अन्य कृषियेत्तर कार्यो के लिए 3 लाख रुपये तथा स्वयं सहायता समूहों के लिए 5 लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जाता है, राज्य सरकार द्वारा अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के योजनांतर्गत 109 करोड़ 65 लाख रुपये बांटने का लक्ष्य 2020 व 2021 के लिए दिया गया, जिसके सापेक्ष बैंक एवं समितियों द्वारा कुल 13462 किसानों को 68 करोड़ 71 लाख रुपये वितरित किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त मार्च 2021 से पूर्व 40 करोड़ से ज्यादा रुपया बिना ब्याज के वितरित किये। वर्तमान में बैंक द्वारा 18975 किसानों पर 91 करोड़ से ज्यादा का ऋण बंटा हुआ है, जो बिना ब्याज का है। कोविड काल में सर्वप्रथम अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक द्वारा एटीएम वैन ग्रामीणों की वित्तीय जरूरतों को देखते हुए चलाई गई। सांसद अजय टम्टा द्वारा देश मे प्रथम बार जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा को यस बैंक द्वारा जारी किए क्यू आर कोड दिए जाने पर शुभकामनाएं दी, इसके माध्यम से ग्राहकांे को उच्चस्तरीय सुविधाएं दी जा सकेंगी। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चैहान ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत व सहकारीता मंत्री धन सिह रावत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीडीओ नवनीत पांडे, उप निबन्धक कुमाऊँ मंडल नीरज बेलवाल, जिला सहायक निबन्धक आरएस राणा, अल्मोड़ा जिले सहकारी बैंक के सचिव व महाप्रबंधक नरेश चन्द्र, पंकज कुमार कांडपाल, कु नीमा पांडे, पंकज कांडपाल, आशा बिष्ट, सोनू सिह, उमा सनवाल, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री महेश नयाल, पंकज जोशी, दर्शन रावत, महेंद्र रावत, मोहन चैहान, कैलाश गोस्वामी, प्रकाश बिष्ट, संजय बिष्ट, प्रेम लटवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *