अयोध्या न्यूज : जिलाधिकारी ने जारी किया 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों का विवरण

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण जारी कर दिया है।…

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण जारी कर दिया है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम के महान विभूतियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे तथा 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय खादी आश्रम द्वारा कोविड -19 का प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच व्यक्तियों द्वारा कताई एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में पूर्ण रुप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रातः आठ बजे समस्त राजकीय भवनों, पंचायत भवनों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज आरोहण किया जायेगा। सभी शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर 8ः30 बजे माल्यापर्ण किया जायेगा तथा 9 बजे सभी मालिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रमों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 10 बजे चिकित्सालयों में फल वितरण किया जायेगा तथा 3 बजे जिला कारागार में बंदियों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

सायं 4 बजे से पांच बजे तक छात्रों द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र विद्यार्थियों द्वारा बदलते परिवेश पर आनलाईन शिक्षा विषय पर निबन्ध आयोजित होगा तथा 6 से 8 कक्षा के छात्रों के द्वारा देशभक्ति विषय पर कविता का 2 मिनट का वीडियों अपलोड किया जायेगा । इसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक व  बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। कक्षा 9 से 12 तक स्वरचित कोरोना व देशभक्ति पर दो मिनट का लाईव परफारमेंस आनलाइन किया जायेगा। इस कार्यक्रम की रुपरेखा शिक्षा विभाग के अधिकारी निर्धारित करेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों को 14 अगस्त की सायं से पार्को सहित आदि स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समबद्धता के साथ इन कार्यक्रमों को सम्पन्न करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *