Almora News: पत्रकारों को एक साल तक मिले 5000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि, जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा ने सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए सरकार के कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने व जागरूक करने में भरपूर सहयोग दिया। कई…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए सरकार के कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने व जागरूक करने में भरपूर सहयोग दिया। कई पत्रकारों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, लेकिन सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं सोचा। इस बात की टीस पत्रकारों को है। इसी मुद्दे को आज जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा ने उठाया है। संघ का शिष्टमंडल आज जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकारों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग उठाई गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोनाकाल से पत्रकार भी काफी प्रभावित हुए हैं। जहां एक ओर कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए होटल व होम स्टे के कर्मचारियों, चिकित्सकों, आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जो सराहनीय कदम है। मगर इस मामले में पत्रकारों की उपेक्षा पर नाखुशी जताई है। ज्ञापन में कई मांगों को शामिल करते हुए इनकी पूर्ति का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है।
जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा के शिष्टमंडल में अध्यक्ष दीवान नगरकोटी, सचिव राजेंद्र रावत समेत जगदीश जोशी, किशन जोशी, चन्दन नेगी, नवीन उपाध्याय, शिवेंद्र गोस्वामी, नसीम अहमद, हिमांशु लटवाल, पवन नगरकोटी व एमडी खान आदि शामिल रहे।
ये प्रमुख मांगें उठाई

— सभी पत्रकारों को एक साल तक 5000 रुपये प्रतिमान प्रोत्साहन राशि दी जाए।
— सभी पत्रकारों का सामूहिक बीमा कराया जाए।
— मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाए।
— पत्रकारों के लंबित पेंशन प्रकरणों का अविलंब निस्तारण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *