Almora News : डीएम व एसएसपी ने किया सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता रैली का शुभारम्भ, महकमे के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

CNE REPORTER, ALMORA आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता रैली को जिलाधिकारी…

CNE REPORTER, ALMORA

आम जन को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता रैली को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट द्वारा रघुनाथ सिटी माल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वाहन रैली शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगो को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी व जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि हमें हमेश सड़क नियमो का पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कभी भी वाहन चलाते समय ओवर स्पीड व मोबाईल पर बात नहीं करनी चाहिए। आजकल ज्यादातर दुर्घटनायें इसी कारण हो रही है। इस रैली को रवाना करने के अवसर पर आरटीओ शैलेश तिवारी, आरटीओ प्रर्वतन डाॅ. गुरदेव, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। इस रैली में विभिन्न पुलिस व परिवहन विभाग के वाहनों और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी सड़क सुरक्षा के संबंध में गंभीरता से कार्य करते हुए लोंगो को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जागरूक करें, ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण कर कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि सड़क पर आवाजाही करने वालो की सुगम, सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिशासी अभियंता ऐसे सड़कों का निरीक्षण करें जिन सड़कों पर सुरक्षा के लिहाज से कारगर उपाय नहीं हैं तथा ऐसे स्थानो को चिन्हित कर उन्हें मानको के अनुसार तत्काल ठीक करें और कहा कि चिन्हित दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में जो सुधारीकरण एवं मरम्मत कार्य किये जाने हैं उन कार्यो को तत्काल कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मेकड़ी में ‘‘अल्मोड़ा में आपका स्वागत है‘‘ साईन बोर्ड स्थापित कर दिया गया है, क्षतिग्रस्त गैस गोदाम के मोटर मार्ग से सुधारीकरण के सम्बन्ध में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि राजपुरा में स्थापित रोड के किनारे रैम्प का निर्माण करने के लिए लोनिवि से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को जल्दी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। लिंक रोड अल्मोड़ा में निर्मित शुल्क व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका द्वारा बताया गया कि पार्किग का हस्तान्तरण किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में एलआर शाह मार्ग में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा तीव्र गति से वाहन संचालित किये जाने पर सम्बन्धित वाहन चालकों के विरूद्व पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा-पौधार-रामेश्वर मोटर मार्ग, धारानौला बाजार से एसबीआई बैंक के निकट अण्डर ग्राउण्ड डस्टबीन बनाये जाने और डस्बीन का साईज निर्धारित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा बैठक में अपने विचार रखे गये। बैठक में अपरजिलाधिकारी बीएल फिरमाल, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर, सदस्य गिरीश मल्होत्रा, रीता दुर्गापाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, डाॅ. गुरदेव सिंह, दीपा पाण्डे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *