ब्रेकिंग न्यूज : उधमसिंह नगर, बागेश्वर और उत्तरकाशी के डीएम समेत 13 आईएएस व पीसीएस के स्थानांतरण, देखें पूरी सूची

देहरादून। शासन ने कई 8 आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। हैरत वाली बात यह है कि सीएम आज उधमसिंह…

हल्द्वानी : 21 पटवारियों के तबादले, पढ़ें किसे कहा मिली तैनाती

देहरादून। शासन ने कई 8 आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। हैरत वाली बात यह है कि सीएम आज उधमसिंह नगर में थे और समीक्षा बैठक में वहां के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल की उन्होंने पीठ भी थपथपाई थी लेकिन सीएम के देहरादून पहुंचते ही डीएम उधसिंह नगर का स्थानांतरण हो गया।
उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल को मुख्यमंत्री का अपर सचिव के अलावा उर्जा तथा यूपीसीएल का प्रबंध निदेशक का पदभार दिया गया है। बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना रागुरू को इसी पद पर उधमसिंह नगर भेजा गया है। नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद पर भेजा बया है। अपर सचिव नागरिक, उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए सोनिका से इन पदों कोवापस ले लिया गया है। अब उनके पास चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मिशन निदेशक एनएचएम का पद रहेगा। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव नागरिक, उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए बनाया गया है। उधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का डीएम बना कर भेजा गया है। नगर आयुक्त हरिद्वार आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के पद पर भेजा गया है। पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना को इसी पद पर उधमसिंह नगर भेजा गया है। एसीईओ, उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट एंड पीएमयू पीसीएस आशीष भटगाईं को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाकर भेजा गया है। उधम सिंह नगर के विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर नरेश चंद्र दुर्गापाल से विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी का पदभार वापस लिया गया है। डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार व क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल हरिद्वार कुसम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून बना कर भेजा गया है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सचिव जनपद ​स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी गना कर भेजा गय है। अल्मोड़ा के डिप्टी कलेक्टर पीसीएस अभय प्रताप को इसी पद पर पिथौरागढ़ भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *