HomeUttarakhandBageshwarIAS परीक्षा पास करने वाली कल्पना पांडे के घर बधाई देने पहुंची...

IAS परीक्षा पास करने वाली कल्पना पांडे के घर बधाई देने पहुंची डीएम अनुराधा

कल्पना जैसी प्रतिभाओं से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलती हैं – जिलाधिकरी अनुराधा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | जिलाधिकरी अनुराधा पाल ने आज बुधवार को प्रेरणादायी पहल की। वह जिले के गरुड़ ब्लॉक के दर्शानी खडेरिया गांव पहुंची, जहां उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा में 102वीं रैंक लाने वाली बेटी कल्पना पांडे के घर पहुंचकर कल्पना और उनके परिजनों को बधाई दी। साथ ही बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

बड़ी सफलता से कल्पना ने गांव, जिला व प्रदेश का नाम किया रोशन

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि ऐसी प्रतिभावान बेटियों की सफलता से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलती है। डीएम ने कहा कि कल्पना पांडे ने पूरे देश में 102वीं रैंक हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही उत्तराखंड के युवाओं में सिविल सर्विसेज के प्रति खासा क्रेज है, जिसे कल्पना ने और बढ़ा दिया है। उन्होंने कल्पना की सफलता के लिए उनके माता-पिता सहित अन्य परिजनों को भी बधाई दी।

102वीं रैंक हासिल कर कल्पना पांडे बनीं आईएएस

उल्लेखनीय है कि, कल्पना पांडे ने 22 वर्ष की उम्र में ऑल इंडिया 102वीं रैंक हासिल की है। कल्पना के आईएएस बनने से उनके पैतृक गांव गरुड़, दर्शानी खडेरिया और पूरे जिले में खुशी का माहौल है। कल्पना का कहना है कि सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। मेहनत के साथ परिवार का सहयोग भी आवश्यक है।

कल्पना पांडे विकासखंड गरुड़ के खडेरिया गांव निवासी रमेश चंद पांडे व मंजु पांडे की सबसे छोटी बेटी है। कल्पना ने हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़, इंटर की शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट विद्यालय हल्द्वानी व उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। कल्पना की माता बैजनाथ स्वास्थ्य विभाग में तैनात है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया आदि मौजूद थे।

UPSC में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बेटियां और बेटों ने लहराया परचम


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments