Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now
  • शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना के लिए 121.1 लाख के बजट का अनुमोदन
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    शिक्षक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बागेश्वर के सभागार मे जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक हुई। बैठक में वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद के दूरस्थ स्थानों पर डायट द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को सराहा एवं इन प्रयासों को अनवरत जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा नवाचार करते रहने चाहिए, ताकि बच्चों को और प्रभावशाली एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सकें। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बागेश्वर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करते हुए नियोजन एवं प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता कैलाश प्रकाश चन्दोला ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए भौतिक एवं मानवीय संसाधन विकास के लिए किए जा रहे प्रयास समिति के समक्ष रखे। प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह धपोला ने समस्त सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझावों को कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में समाहित करते हुए गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण एवं शिक्षा हेतु समस्त हितधारको के सहयोग एवं सुझावों हेतु आभार व्यक्त किया एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्थाओं हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

समिति द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षक, शिक्षा वार्षिक कार्ययोजना हेतु 121.1 लाख रुपये अनुमोदित किया, जिसमें 68.7 लाख सिविल, 25 लाख, कार्यक्रम गतिविधि 5 लाख, क्रियात्मक शोध एवं विविध शोध 20 लाख अनुदान एवं 2.40 लाख तकनीकी हेतु स्वीकृत हैं। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डायट में स्थापित स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तराखण्ड के सेनानियों की फोटो गैलरी का उद्घाटन कर डायट के प्रयास की सराहना की। डायट परिसर में वृक्षारोपण भी किया एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समस्याओं हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जी एस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, कमलेश्वरी मेहता, एम. सी. जोशी, प्रेम सिंह मावडी, संदीप जोशी, बीआरसी व डायट संकाय सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here