Almora: अफसरों की टीम लेकर भनोली क्षेत्र में पहुंची डीएम वंदना

— कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया, जनसमस्याएं सुनीं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने आज तहसील भनोली अंतर्गत विभिन्न…

— कई योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया, जनसमस्याएं सुनीं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने आज तहसील भनोली अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और जनता के साथ जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गैराड़ पम्पिंग योजना पेयजल टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया और पेयजल टैंक की गुणवत्ता की जानकारी सम्बन्धित ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जो कार्य अवशेष रह गया है, उसे समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने झांकरसैम मंदिर के समीप पर्यटन विभाग के ईको हट्स का निरीक्षण किया और कहा कि निर्मित होने वाले हट्स के संचालन की कार्य योजना समय से बनाई जाय। डीएम वंदना ने राजकीय उद्यान पटोरिया झांकरसैम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यान अधिकारी को 15 दिसम्बर तक उद्यान में होने वाले कार्यों की योजना का प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम चौसाला पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय व राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौसाला का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षण गतिविधियों की जानकारी लेते हुए बच्चों द्वारा तैयार दीवार पत्रिका व अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया और प्रंशसा की। डीएम ने पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता चेक की।

खण्ड विकास अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय की क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने चौसाला में जन समस्याओं को सुना। जिसमें ग्रामवासियों ने पेयजल, सिंचाई टैंक, राशन कार्डो में यूनिट चढ़ाने, शिक्षकों की कमी होने की समस्याएं रखी। अधिकांश शिकायतें पेयजल से सम्बन्धित रही। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि एक टीम का गठित कर जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी प्रथम चरण में गांव हुए कार्यों कानिरीक्षण करना सुनिश्चित करें और द्वितीय चरण के अन्तर्गत कार्यों को मार्च तक पूर्ण कर लिया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई द्वारा बनायी जा रही चिल—पोखरी सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क में हो रहे धंसाव को रोकने के लिए पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कृषि व्यवसाय ग्राम्यश्री स्वायत्त सहकारिता धौलादेवी के फल्याट में ग्रोथ सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहॉ पर महिला समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात डीएम ने दन्या बाजार का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्यायें सुनी और व्यापारी प्रतिनिधियों से दन्या बाजार की समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिसमें पार्किंग, शौचालय और कूड़े के वाहन के यूजर चार्ज को बढ़ाने आदि की समस्याएं रखीं। इस पर डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी व मुख्य कृषि अधिकारी को 07 दिसम्बर, 2022 को दन्या बाजार में राशन कार्ड व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल चौहान, तहसीलदार बरखा जलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *