Almora News: डीएम वंदना सिंह ने धौलादेवी में कैंप लगाकर सुनी ढाई सौ शिकायतें, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण, क्षेत्रीय लोगों ने बहुद्देश्यीय शिविर का उठाया भरपूर लाभ

— मुख्य अतिथि विधायक कुंजवाल ने भी प्रमुखता से रखीं क्षेत्र की समस्याएंसीएनई रिपोर्टर, धौलादेवी (अल्मोड़ा)जिला प्रशासन द्वारा आज विकासखण्ड धौलादेवी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित…

— मुख्य अतिथि विधायक कुंजवाल ने भी प्रमुखता से रखीं क्षेत्र की समस्याएं
सीएनई रिपोर्टर, धौलादेवी (अल्मोड़ा)
जिला प्रशासन द्वारा आज विकासखण्ड धौलादेवी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर मौके पर ही दर्जनों समस्याओं का निस्तारण कर डाला। क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में अपने—अपने दुखड़े लेकर शिविर में पहुंचे थे। करीब ढाई सौ शिकायतें डीएम वंदना सिंह ने सुनी और अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश देते हुए अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए समयसीमा बांधी। कैंप में कई लाभ भी मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को मिले।

शिविर में दर्ज सभी शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने उनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण करवाया। उन्होंने निस्तारित शिकायतों की जानकारी शिकायतकर्ता को भी देने के निर्देश दिए। शिविर में कुल 247 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से अधिकांश शिकायतें सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, वन, विद्युत, जिला पूर्ति, बाल विकास, पर्यटन, राजस्व सहित अन्य विभागों से संबंधित थी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने जिलाधिकारी के सम्मुख क्षेत्र में आधार केन्द्र खोलने, राशन कार्डों को ऑन लाईन करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने, लोगों को समाज कल्याण, श्रम विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिलाये जाने एवं क्षेत्र में जिन मोटरमार्गों के रूके कार्य शुरू करवाने की बात कही।

इस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही लोगों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। शिविर में काफलीखान-भनोली मोटरमार्ग के छूटे 01 किमी निर्माण को पूरा करने, नैनी से बजेली मोटरमार्ग निर्माण की कोई कार्यवाही नहीं होने, खेती मोटरमार्ग का सर्वे नहीं होने व अन्य सड़कों का कार्य समय से पूर्ण नहीं होने की शिकायतें उठी। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन मामलों पर आवश्यक कार्यवाही समय से पूरी कर ली जाए। डीएम ने पनार पम्पिंग योजना की कलचुना पेयजल लाईन में पानी नहीं आने, ग्राम रौली के प्राथमिक विद्यालय में पानी कनेक्शन लगाने सहित पेयजल की सम्बन्धित अन्य शिकायतों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिये। वहीं विद्युत विभाग को 10 दिन के अंदर शिविर में उठी समस्याओं के निदान के निर्देश दिए। शिविर की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख धौलादेवी नेहा बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख योगेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख दीपा नैनवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पीताम्बर पाण्डे, सुभाष पाण्डे, रमेश बहुगुणा, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह, प्रकाश भट्ट, गौरव पाण्डे, रघुवीर सिंह, पूरन बिष्ट, मनोज पंत, प्रशांत भैसोड़ा, दीवान सिंह भैसोड़ा, पूनम पालीवाल, ज्योति बिष्ट, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पात्रों को हुए ये लाभ

बहुउद्देशीय शिविर में आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 115 लोगों को दवाईयां वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग ने 125 लोगों के बीपीएल प्रमाण पत्र बनाये। कृषि विभाग ने 04 कृषि यन्त्रों का वितरण किया। 10 लाभार्थियों को गेहूॅ की मिनी किट प्रदान की गयी। राजस्व विभाग ने 05 आय प्रमाण पत्र जारी किए। बाल विकास विभाग ने 04 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान किए जबकि पंचायती राज विभाग ने 15 परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि दी। शिविर में 287 लोगों को आधार कार्ड के लिए टोकन जारी हुए। सहकारिता विभाग ने 03 सहायता समूहों को एक-एक लाख रूपये के लोन चैक बांटे। एसबीआई की दन्या शाखा ने 03 समूहों को सीसीएल जारी की। पशुपालन विभाग ने 24 किसानों को पशुओं की दवा वितरित की। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *