अल्मोड़ा न्यूज: “उपाय हों आदत में शुमार, तब होगा कोरोना फरार” ; डीएम की जनता से अपील और अफसरों को निर्देश, जिला प्रशासन का अब जागरूकता पर जोर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता पर ज्यादा जोर देना आरंभ कर दिया है। जिलाधिकारी ने संक्रमण के बचाव…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता पर ज्यादा जोर देना आरंभ कर दिया है। जिलाधिकारी ने संक्रमण के बचाव के उपायों को आदत में शुमार करने की अपील जिले की जनता से ही है। उन्होंने जहां एक ओर जनता से उपायों को अपनाने की अपील की है, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों से जागरूकता लाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जनमानस से सतर्कता बरतने तथा संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने की पुरजोर अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि दो गज की दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने, भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने, साबुन से हाथ धोते रहने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे उपयों को आदत में शुमार करना बेहद जरूरी है। साथ ही खांसी, जुकाम, बुखार होने या कोरोना जैसे लक्षण महसूस होने पर जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऐसा ही करने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड—19 की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी लगातार सुधार भी देखने में आ रहा है, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। डीएम ने आगामी त्यौहारों एवं शादी समारोहों में विशेष सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत बताई है। जहां एक ओर जिलाधिकारी ने जनमानस से उक्त अपील की है, वहीं दूसरी ओर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर अनलाॅक-5 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा व पुलिस महकमों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अनलाॅक-5 के अन्तर्गत अब लगभग सभी स्थलों पर गतिविधियां तेजी से शुरू हो गई हैं, ऐसे में अब और अधिक सतर्कता की जरूरत है।
उन्होंने स्थानीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि कूड़ा उठाने वाले वाहनों से कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव की जानकारी लाउडस्पीकरों से प्रसारित की जाए। इसके अलावा सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थानों में कोविड—19 के संबंध में जागरूकता लाने वाले बैनर, पोस्टर एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने व्यापारियों एवं अन्य सार्वजनिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि लोगों को बिना मास्क के सामान ना दें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में विशेष चैकसी बरतने तथा कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ से सहयोग लेते हुए जनपद के सभी घरों के दरवाजों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, कार्यालयों, वाहनों में कोविड-19 जागरूकता हेतु स्टीकर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *