क्या है आंखों का कैंसर रेटिनोब्लास्टोमा, नज़रअंदाज़ न करें बच्चों में आंखों की समस्या

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा अगर आपके 05 साल के बच्चे को आंखों से संबंधित कुछ गम्भीर समस्या है अथवा उसकी आंखें सामान्य नहीं दिखाई देती तो…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा

हैड़ाखान अस्पताल में लगा शिविर

अगर आपके 05 साल के बच्चे को आंखों से संबंधित कुछ गम्भीर समस्या है अथवा उसकी आंखें सामान्य नहीं दिखाई देती तो यह आंखों में सफेद मोतियाबिंद अथवा आंखों का कैंसर यानी रेटिनोब्लास्टोमा (Retinoblastoma) भी हो सकता है। हालांकि संतोष की बात है कि बच्चों में इस तरह के कैंसर होने की संख्या देश में काफी कम है, लेकिन देश में ऐसे मामले भी ​अब​ दिखाई देने लगे हें।

जानिए, क्या है 05 साल से कम उम्र के बच्चों में रेटिनोब्लास्टोमा यानी रेटिना का कैंसर —

वस्तुत: यदि हम रेटिनोब्लास्टोमा की बात करें तो यह सही मायने में 05 साल से छोटे बच्चों को होने वाला आंख का कैंसर है। यह ज़्यादातर छोटे बच्चों में, आमतौर पर 3 वर्ष की आयु से पहले होता है। यह कैंसर 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों में यदा—कदा ही विकसित होते देखा गया है। रेटिनोब्लास्टोमा आंख के रेटिना में बनता है। दरअसल, रेटिना आंख के पीछे nervous tissue
की एक पतली परत होती है। रेटिना के cells प्रकाश और रंग का पता लगाती हैं। रेटिनोब्लास्टोमा से एक आंख एकतरफा (सबसे आम) या दोनों आंखें (दोनों तरफ) प्रभावित हो सकती हैं।

अधिकांश रोगियों में, रेटिनोब्लास्टोमा आंख तक ही सीमित रहता है और इस कैंसर का इलाज बहुत अधिक संभव है। समय से पूर्व रोग की पहचान और उपलब्ध इलाजों के कारण इस कैंसर के ठीक होने की दर 95% से ऊपर है। यदि इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाता, तो यह शरीर के अन्य भागों तक फैल सकती है, जहां इसका इलाज करना बहुत कठिन हो सकता है। आनुवंशिक रेटिनोब्लास्टोमा से पीड़ित रोगियों को जीवन में बाद में अन्य कैंसर होने का भी अधिक जोखिम होता है।

What are the first signs of eye cancer Retinoblastoma ?

रेटिनोब्लास्टोमा के कुछ सामान्य से लक्षणों में आंखों की पुतली में एक सफ़ेद आभा, भेंगापन,
आँखों का अलग-अलग रंग होना, दृष्टि से संबंधित समस्याएं, आँखों का लाल होना य उनमें खुजली होना, आँख में लगातार दर्द आदि नेत्र संबंधी परेशानी इसके लक्षण हो सकते हैं, लेकिन आवश्यक यह है कि स्वयं कुछ अनुमान लगाने के बजाए जरा भी संदेह होने पर किसी नेत्र विशेषज्ञ से बच्चों की जांच करवा लें। यदि बच्चे में रेटिनोब्लास्टोमा के संकेत दिखाई देते हैं, तो यह ज़रूरी है कि उसे एक बाल चिकित्सा नेत्र विशेषज्ञ (बच्चों का नेत्र चिकित्सक) को दिखाय जाए। नेत्र चिकित्सक यह देखने के लिए कि रोगी को अतिरिक्त जांच की आवश्यकता है या नहीं उसकी ऑफ़िस स्क्रीनिंग कर सकता है।

Is eye cancer Retinoblastoma curable?

इधर रानीखेत में डॉ० श्रॉफ चेरिटी अस्पताल दिल्ली द्वारा संचालित श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल हास्पिटल में बच्चो में आँखों का कैंसर (रेटिनोब्लास्टोमा) को लेकर नि:शुल्क जागरक अभियान चलाया गया। विगत 8 मई से 14 मई तक सप्ताह भर यह अभियान चला। इस दौरान डॉ० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली से पोस्टेड डॉ० अभय गुप्ता, डॉ० मोनाली राठौर ने अस्पताल परिसर में स्थानीय नागरिकों को आवश्यक जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चो में ज्यादातर आँखों मे सफेद मोतिया बिंद के अलावा कैंसर भी हो सकता है तथा इसका समय से जांच के बाद निदान भी किया जा सकता है। अस्पताल के प्रशासक दीपक रावत ने बताया कि उत्तर भारत का एक मात्र डॉ० श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल है, जो असहाय एवं गरीब परिवार के बच्चों को कैंसर की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। प्रशासक रावत ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने परिवार व समाज को जागरूक करें और 5 साल के कम उम्र के बच्चों की अस्पताल में जांच अवश्य करवाते रहें। अगर आपके आस पास कहीं से भी रेटिनोब्लास्टोमा के लक्षण किसी भी बच्चो में दिखते हों तो आप तुरन्त हेल्प लाइन नंबर 9456595069 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *