अल्मोड़ा : सावधान ! बगैर मास्क के घर से मत निकलना, पुलिस ने आज की यह कार्रवाई, लॉकडाउन का नियम तोड़ने वाले भी नपे

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना कतई न भूलें। यदि आपने ऐसा…

दिल्ली एम्स में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना कतई न भूलें। यदि आपने ऐसा किया कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आपके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी। साथ ही लॉकडाउन के जो भी नियम हैं उनका अनुपालन भी आवश्यक है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने बिना मास्क बाजार में घूमकर अन्य लोंगों में संक्रमण फैलाने वालों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा द्वारा चैकिंग के दौरान नगर में बिना मास्क के घूमते हुए 13 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 1300 रूपये का संयोजन प्राप्त किया। साथ ही बाजार में आवश्यकीय कार्य हेतु आये लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं प्रत्येक दशा में मास्क पहने हेतु भी जागरूक किया गया। इधर लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने मास्क न पहनने/सामाजिक दूरी का पालन न करने एवं लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा-01, द्वाराहाट- 05, लमगड़ा-01, सल्ट-04 तथा थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोरा द्वारा 13 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 24 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 6000 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा- 04, रानीखेत पुलिस द्वारा- 02, द्वाराहट- 02, लमगड़ा-02, सल्ट-02 तथा सोमेश्वर पुलिस द्वारा- 25 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 25500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।

रोचक व विशेष ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *