ब्रेकिंग न्यूज : डोईवाला था भूकंप का केंद्र, हरिद्वार प्रशासन ने बुलाई समीक्षा बैठक

देहरादून। आज सुबह हरिद्वार व देहरादून में आए हल्के भूकंप का केंद्र डोईवाला था। विदित रहे कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को नौ बजकर…

Big Breaking : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड में भूकंप के झटके

देहरादून। आज सुबह हरिद्वार व देहरादून में आए हल्के भूकंप का केंद्र डोईवाला था। विदित रहे कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को नौ बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यड मापी गई है, जिसकी गहराई तकरीबन 10 किलोमीटर थी। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में इसकी तीव्रता तीन से कम रहने के कारण झटके आंशिक रूप से महसूस किए गए। इससे कोई नुकसान भी नहीं हुआ है।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के भूकंप अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एमएल शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से करीब 25 किलोमीटर दूर डोईवाला के पास भूकंप का केंद्र रहा है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप के झटकों का केंद्र हरिद्वार रीजन है, लेकिन जिले में यह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी सही तौर पर नहीं मिल पाई है।
उन्होंने बताया कि भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। भूकंप के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने दोपहर बाद बैठक बुलाई है।

हल्द्वानी : नाचते गाते बारातियों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंदा, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *