UTTARAKHAND NEWS: मई माह में होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, कार्यक्रम निर्धारित, इस बार हाईस्कूल में 1,48,828 और इंटर में 1,23,485 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

देहरादून। कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रहा असमंजस अब पूरी तरह दूर हो गया है। शनिवार…

देहरादून। कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रहा असमंजस अब पूरी तरह दूर हो गया है। शनिवार को यहां शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी और 22 मई 2021 तक चलेंगी।
शनिवार को देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोनाकाल के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में व्यवधान आया है। मगर अब बोर्ड परीक्षाएं आगामी मई माह में कराने का निर्णय लिया गया है और कार्यक्रम तय कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मई माह में परीक्षाएं कराने के बाद जून या जुलाई तक परीक्षाफल घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर बोर्ड की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 1,48,828 और इंटर में 1,23,485 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा सुबह की पाली में 8 बजे से 11 बजे और इंटर की परीक्षा शाम की पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षाओं के बाद 1 जून से 15 जून तक मूल्यांकन कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *