नैनीताल की डॉ. अनीता राणा को रसायन विज्ञान में मिली PHD की उपाधि

नैनीताल। आज शुक्रवार को डीएसबी परिसर में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने मुख्य अतिथि के…

Dr. Anita Rana of Nainital got the degree of PHD

नैनीताल। आज शुक्रवार को डीएसबी परिसर में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि/उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे।

17वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री ने शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के सामान्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं परास्नातक स्तर के कुल 58,640 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की। जबकि 410 विद्यार्थियों को पीएचडी (PHD) की उपाधि प्रदान की गई है।

नैनीताल की डॉ. अनीता राणा को मिली PHD की उपाधि | Dr. Anita Rana of Nainital got the degree of PHD

इन्हीं 410 विद्यार्थियों में नैनीताल की डॉ. अनीता राणा भी शामिल है, जिन्हें रसायन विज्ञान में पीएचडी (PHD) की उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में उनकी माता नगर पालिका की नामित सभासद तारा राणा ने उनके स्थान पर डिग्री ग्रहण की।

नैनीताल नगर के टांकी बैंड निवासी डॉ. अनिता राणा कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के डीएसबी कैंपस की छात्रा रहीं हैं।

प्रोफेसर नंद गोपाल साहू के मार्गदर्शन में शोध

अनिता ने प्रोफेसर नंद गोपाल साहू के मार्गदर्शन में अपने नैनो साईंस के विषय पर शोध पूरा किया। उन्होंने हर्बल पौधों से एसेंस ऑयल निकालकर उन्हें ग्रैफ़िन ऑक्साइड के साथ मिलाकर गंभीर बीमारियों के लिए दवाइयां बनाने का अध्ययन किया।

पीएचडी की डिग्री मिलने के बाद उनके परिजनों सहित विभाग के शिक्षकों व शोधार्थियों में खुशी की लहर है।

CNE SPECIAL : किंग कोबरा (नागराज) : जितना शर्मीला उतना ही विषैला, जानिए कितना खतरनाक !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *