अल्मोड़ा। कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुये अनेक लोगों द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। महामारी के चलते आर्थिक सहायता देने के लिए जनपद से विभिन्न संगठनों के लोग व अन्य लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर इस मुहिम में जुडते हुये आर्थिक सहायता की जा रही है। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि बेस चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार मेहता ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 लाख बीस रूपये का चैक दिया गया। इसके अलावा सुविधा एवं नव निर्माण समिति अल्मोडा के दीपक पाण्डे, संतोष पाण्ड और ललित मोहन जोशी द्वारा जनपद हेतु दस हजार मॉस्क, एक हजार सैनिटाइजर, दस एन-95 मॉस्क और 30 जनरल प्रोटेक्टिव किट जिलाधिकारी को सौंपी। जिला अधिकारी ने सभी लोगो का हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा कि इस वैश्विक महामारी में अल्मोड़ा जनपद के लोगो का इस तरह का सहयोग सराहनीय है।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here