विशेष : विलुप्ति के सालों बाद Reserve forest में फिर दिखाई दे रहे खूंखार जंगली कुत्ते, इन्हें देखते ही मारने का था आदेश, पढ़िये पूरी ख़बर…

सीएनई रिपोर्टर यहां जंगलों में लगे खूफिया कैमरे बाघ, गुलदार, हाथी जैसे वन्य जीवों को नही कुत्तों को तलाश रहे हैं। यह ख़बर पहली नजर…


सीएनई रिपोर्टर

यहां जंगलों में लगे खूफिया कैमरे बाघ, गुलदार, हाथी जैसे वन्य जीवों को नही कुत्तों को तलाश रहे हैं। यह ख़बर पहली नजर में हैरान कर देती है, क्योंकि सवाल पूछना लाजमी है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि वन्य जीव विशेषज्ञ इतने डरे हुए हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्ग रामनगर तहसील में पड़ने वाले जिम कार्बेट नेशनल पार्क की। जहां वन्य जीव विशेषज्ञ कुत्तों की एक खास प्रजाति की एक झलक दिखाई देने के बाद से बहुत चिंतित और घबराये हुए हैं।

उत्तराखंड : घर से लापता हुए युवक की जंगल में मिली लाश, मौत से पहले परिजनों को किया था Video Call

बताया जा रहा है कि जिन कुत्तों की तलाश हो रही है, उनकी प्रजाति का आज से सालों पहले 1978 में तत्कालीन सरकार ने समूल विनाश कर दिया था। हैरानी तो इस बात की है कि मरने के इतने साल बात भी क्या यह जिंदा हो सकते हैं ?

कुत्तों की इस खूंखार प्रजाति को सामान्यत: प्रचलित भाषा में सोन कुत्ता नाम से जाना जाता है। पूरे देश के अलग—अलग प्रांतों में इन जंगली कुत्तों के अलग—अलग नामों से पहचान है।

5 जी पर जूही चावला की छिछालेदार, दिल्ली हाईकोर्ट ने की याचिका ख़ारिज, ठोका 20 लाख का जुर्माना

हुआ यूं कि हाल ही में कॉर्बेट नेशनल पार्क में सालों पहले विलुप्त हो चुके खतरनाक प्रजाति के जंगली सोन कुत्ते जैसे दिखने वाले वन्य जीव नजर आये हैं। जिसके बाद से जिम कार्बेट पार्क प्रशासन की ओर से अब शोध और खोज का काम भी शुरू कर दिया गया है।

बताया जाता है कि वर्ष 1978 तक यह कुत्ते इस पार्क में अच्छी—खासी संख्या में थे। वन विभाग के पुराने रिकार्डों में इनका जिक्र आता है। अब यह संदेह जताया जा रहा है कि अब भी कुछ कुत्ते यहां हो सकते हैं।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 892 नए केस, 43 मरीजों की मौत, चार हजार से अधिक ने जीती जंग

खास बात यह है कि यह सोन कुत्ते स्वभाव से बेहद खूंखार होते हैं। इनके द्वारा अन्य वन्य जीवों के साथ इंसानों पर भी हमले की सूचना है। यानी इनके शिकार में केवल अन्य जंगली जानवर ही नही इंसान भी हैं। पार्क में आने वाले टूरिस्ट को भी यह अपने शिकार की नजर से देखते हैं।

यही कारण है कि 1978 में तत्कालीन सरकार ने इन्हें मारने के आदेश जारी कर दिये थे। वन्य जीव विशेषज्ञ एजी अंसारी बताते हैं कि यह सिर्फ कार्बेट पार्क ही नही, बल्कि पूरे उत्तराखंड के जंगलों में फैले हुए थे। इनके द्वारा पालतू मवेशियों और इंसानों पर हमले किये जा रहे थे।

उत्तराखंड में 20 से 21 दिनों में पहुंच सकता है मानसून, सम्भावित तारीख 24 जून, कई जनपदों में हो सकती हैं प्री मानसून की बारिश

जिससे मजबूर होकर सरकार को इन्हें मारने वालों को इनाम तक देने का ऐलान किया गया था। फिर बड़े पैमाने पर इन्हें मारा गया। तब से यह जंगलों से लगभग विलुप्त हो गए और लंबे समय तक कॉर्बेट पार्क में भी इन्हें नही देखा गया।

कॉर्बेट के निदेशक राहुल के अनुसार ढेला समेत कई अन्य जगहों पर सोन कुत्ते की तरह वन्यजीव दिखे हैं। दिक्कत यह है कि जहां से यह देखे गये वहां दूरी अधिक थी। जिस कारण इनकी पुष्टि करना मुश्किल हो रहा है।

फिलहाल इनकी खोज के लिए जंगल में ट्रैप केमरे लगाये गये हैं। जिसके बाद इनकी संख्या और व्यवहार का अध्ययन किया जायेगा। हालांकि अधिकांश वन्य जीव विशेषज्ञ यह स्वीकार कर रहे हैं कि सोन कुत्तों की जिम कार्बेट में हर हाल में मौजूदगी होगी और जल्द ही यह कैमरों में कैद भी हो जायेंगे।

Uttarakhand Breaking : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *