चम्पावत : लाधीघाट से पूर्णागिरि धाम तक बनेगी पेयजल योजना – मुख्यमंत्री धामी

टनकपुर/चम्पावत। अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परिवार संग मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के बाद मंदिर समिति…


टनकपुर/चम्पावत। अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परिवार संग मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के बाद मंदिर समिति क मांग पर लाधीघाट से पूर्णागिरि धाम तक पेयजल योजना बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की हर समस्या को दूर किया जाएगा। योजना को जल्द पूर्ण किया जाएगा वह चाहे जितनी धनराशि की हो। इसके बाद उन्होंने बूम, टनकपुर शारदा घाट, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां पूर्णागिरी धाम पहुंचे सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नंबर वन बनाए जाने पर काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए हमारी सरकार ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पूरे रोड मैप के अनुसार कार्य किया जाएगा। धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम भारत का प्रसिद्ध धाम है, यहां देश के कोने कोने से श्रृद्धालु आते हैं। कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रृद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ संचार सुविधाओं को को सुदृढ़ किया जाएगा।

इसके बाद उन्होंने बूम स्थित के शारदा घाट में नदी द्वारा हो रहे भूमि कटान का औचक निरीक्षण किया। तथा भू-कटान का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को इस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। टनकपुर पहुंचने पर उन्होंने शारदा घाट का भी निरीक्षण किया। साथ ही घाट में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मुख्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर शारदा नदी में अपस्ट्रीम खनन करने की प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने 370 हेक्टेयर क्षेत्र में होने वाले अपस्ट्रीम खनन में होने वाली सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए जिससे आने वाले समय में घाट को बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मिलकर उनकी बातों को सुना तथा प्रशासन को सक्रिय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान टनकपुर के मुक्तेश्वर मंदिर में भी घंटी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। साथ ही महादेव की चाय की दुकान पर चाय पीकर लोगों से वार्ता कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।

हल्द्वानी : अतिक्रमण वाली जगहों से हटा ले अपनी दुकान-फड़, जारी हुआ नया आदेश

हल्द्वानी : यहां बेरोजगार टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर दी जान

डीजीपी अशोक कुमार ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात, भेंट की ‘खाकी में इंसान’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *