Almora News : शराब के नशे में खतरनाक ढंग से चला रहा था वाहन, पुलिस ने धरा चालक, स्वीफ्ट कार सीज

CNE REPORTER शराब का सरूर ही ऐसा है कि अकसर पियक्कड़ किस्म के लोग स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन जाया करते हैं। ऐसे…


CNE REPORTER

शराब का सरूर ही ऐसा है कि अकसर पियक्कड़ किस्म के लोग स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन जाया करते हैं। ऐसे में यदि कोई वाहन चला रहा हो तो यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत खतरनाक साबित होता है। एसएसपी अल्मोड़ा ने भी समस्त थाना पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने व सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना व यातायात नियमों के उल्लघंन पर अंकुश लगाना है। निर्देश के अनुपालन में थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवारानी को चैकिंग के दौरान दन्या क्षेत्रान्तर्गत एक कार चालक खतरनाक ढंग से वाहन चलाता दिखाई दिया। जिस पर वाहन संख्या डीएलसी डब्लू 0930 स्वीफ्ट कार को रोका गया। इस दौरान मालूम हुआ कि चालक कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी डसीली थाना, दन्या नशे की हालत में है। जिस पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

कल अल्मोड़ा भ्रमण पर आ रही हैं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

लमगड़ा पुलिस ने अवैध खनन में पिकप को किया सीज
ग्राम चैकुना जैंती के पास वाहन संख्या यूके 01 सीए 0980 पिकप को चैक करने पर चालक मोहन सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी दशौला बडियार पो. बडियार भनौली अल्मोड़ा को अवैध रैता परिवहन करते पाया गया। खनन सामग्री व वाहन के वैध कागजात न दिखा पाने पर प्रभारी चैकी जैंती देवेन्द्र सिंह राणा, कानि शादाब खान द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पिकप को सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी भनोली को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *