सितारगंज न्यूज : ड्रग्स जागरूकता सप्ताह पर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

नारायण सिंह रावतसितारगंज। ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा बृहस्पतिवार को क्षेत्र के नशा ​मुक्ति केंद्र में जाकर वहां रह…

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा बृहस्पतिवार को क्षेत्र के नशा ​मुक्ति केंद्र में जाकर वहां रह रहे लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि शरीर और मष्तिक को स्वस्थ्य रखने के लिए नशा से दूर रहना जरूरी है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज क्षेत्र में ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सितारगंज प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र मैं जाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई तथा हिदायत की गई कि नशे की लत से दूर रहें स्वास्थ्य के प्रति सचेत बने रहें। इस दौरान सभी को नशा मुक्ति से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर जागरूक किया गया। जबकि चौकी प्रभारी सरकड़ा एसआई हरविंदर कुमार द्वारा ट्रक चालकों को इसी अभियान के तहत ट्र​क व अन्य वाहन चालकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *