अल्मोड़ा ब्रेकिंग : नदी में जा गिरा डम्पर, चालक की दर्दनाक मौत ! राहत कार्य के दौरान सीमा विवाद में उलझते रहे अधिकारी

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/रानीखेतयहां रानीखेत से द्वाराहाट को जा रहा एक डम्पर रानीखेत से करीब 17 किमी आगे गगास पुलिस के पास अनियंत्रित होकर नदी में…

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/रानीखेत
यहां रानीखेत से द्वाराहाट को जा रहा एक डम्पर रानीखेत से करीब 17 किमी आगे गगास पुलिस के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में डम्पर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव तो बाहर निकाल दिया, लेकिन काफी देर तक दुर्घटनास्थल को लेकर सीमा विवाद हो गया। जिस कारण आवश्यक कार्रवाई में अनावश्यक विलंब हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रीठा, नैनीताल निवासी गिरीश जोशी (40 वर्ष) आज सुबह डम्पर में रेता भरकर द्वाराहाट जा रहे थे। अचानक गगास पु​ल के पास सुबह करीब 7 बजे उनका डम्पर संख्या यूके 01 9सीए8874 अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस बीच सूचना मिलने पर रानीखेत व द्वारहाट से रेगुलर व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव को बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना द्वाराहाट क्षेत्र में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना में नदी में चालक डूब गया था और उसके जेब में रखे कागजात भी नदी के पानी में गल गये थे। आधार कार्ड में भी पता पढ़ने में नही आ रहा था, जिस कारण उसके परिजनों को सूचित करने में भी समय लग गया।
इधर जानकारी मिली है कि हादसे में अपनी जान गंवाने वाले डम्पर चालक गिरीश जोशी भतरौजखान व रीची के बीच ग्राम रीठा के निवासी थे। उनका गांव अल्मोड़ा व नैनीताल की सीमा पर पड़ता है। वह बहुत ही परीश्रमी व्यक्ति थे। इससे पहले दूसरों के ट्रक चलाया करते थे। अपनी मेहनत की बदौलत पाई—पाई जोड़कर कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना डम्पर खरीदा था और आत्मनिर्भर होकर अपना ही डम्पर स्वयं चलाते थे, लेकिन आज इस हादसे में उनकी जान चली गई। वह अपने पीछे पत्नी व दो नाबालिग बच्चों को रोता—बिलखता छोड़ गये हैं।

सीएनई में सबसे पहले प्रकाशित समाचार —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *