Breaking : उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, यह रही तीव्रता

सीएनई रिपोर्टर रुद्रप्रयाग प्रयाग जनपद में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर इनको महसूस किया…

उत्तराखंड में भूकंप के झटके

सीएनई रिपोर्टर

रुद्रप्रयाग प्रयाग जनपद में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर इनको महसूस किया गया है। इसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर नापी गई है। हालांकि कहीं से भी किसी प्रकार के कोई नुकसान की सूचना नहीं है। ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपद भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील हैं, जिनमें रूद्रप्रयाग भी शामिल है।

उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में विभक्त है। बताया जा रहा है कि रूद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और कुछ देर के लिए भय का माहौल कायम हो गया। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, जनसभा की तैयारी

ज्ञात रहे कि गत 11 सितंबर को भी सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जोशीमठ के निकट रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। बार—बार प्रदेश के अलग—अलग जनपदों में भूकंप के झटके महसूस किये जाना खतरे का संकेत भी हो सकता है।

Uttarakhand : 20 लाख की हेरोइन के साथ ड्रग डीलर गंगवार चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

उत्तराखंड : डीआईजी आनंद नीलेश भरणे ने किए निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *