दुर्घटना: मरचूला के पास नदी में जा गिरी ईको वैन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत रात्रि एक चालक की जान उस वक्त बाल—बाल तब बच गई, जब उसकी ईको वैन मरचूला के पास नदी में जा गिरी।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत रात्रि एक चालक की जान उस वक्त बाल—बाल तब बच गई, जब उसकी ईको वैन मरचूला के पास नदी में जा गिरी। सौभाग्य से वह छिटक गया। घायल चालक के पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे निकाला और उसे उपचार के लिए रामनगर भेजा।

हुआ यूं कि गत रात्रि पुलिस को डायल 112 के जरिये सूचना मिली कि मरचूला के पास गढ़वाल मोटरमार्ग में सारुड़ गांव के पास एक गाड़ी नदी में गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस सहायात केन्द्र मरचूला से कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया तथा थाने से मय आपदा उपकरण के फोर्स राहत बचाव के लिए घटनास्थल पर भेजी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि घटनास्थल पर एक ईको वैन संख्या UK 19 TA-0589 नदी में गिरी है, किंतु उसमें कोई व्यक्ति नहीं था। नदी से ऊपर को झाड़ियो में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसके सिर पर चोट के निशान हैं। उसने स्वयं को वाहन चालक बताया। जिसका नाम धीरेन्द्र प्रसाद पैनोलिया पुत्र गोविन्द राम पैनोलिया, निवासी ग्राम बेतालढूंगा मल्ला, पौड़ी गढ़वाल है। उसने यह भी बताया कि वाहन में उसके अलावा कोई अन्य नहीं था।

घायल चालक को पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला गया और एक प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए रामनगर भेजा गया। यह दुर्घटना गत रात्रि करीब साढ़े सात व आठ बजे के मध्य की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *