लालकुआं ब्रेकिंग : अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना ने पकड़ी रफ्तार, बच्चों के सपनों को लगेंगे पंख, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया जीआईसी हल्दूचौड़ का उद्घाटन

सीएनई रिपोर्ट, मुकेश कुमार लालकुआं। लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र का राजकीय इंटर कॉलेज ने आज एक उपलब्धि हासिल करते हुए अपना स्थान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों…


सीएनई रिपोर्ट, मुकेश कुमार

लालकुआं। लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र का राजकीय इंटर कॉलेज ने आज एक उपलब्धि हासिल करते हुए अपना स्थान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सुनिश्चित कर लिया है। राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ को सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट तक की मान्यता प्रदान की गई है। जिससे यहां अध्यनरत शिक्षार्थियों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों के अनुरूप निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

आज इसी के चलते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए कृत संकल्प है। कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से यह विद्यालय अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल हो गया है। जिससे यहां पर स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाएगी इससे पूर्व अरविंद पांडे ने यहां पहुंचने पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

सरकार की योजना अटल उत्कृष्ट विद्यालय से उन बच्चों के सपनों को जरूर पंख लगेंगे जो इंग्लिश मीडियम से पढ़ने का सपना आज तक देख रहे थे, सरकार की इस योजना ने रफ्तार पकड़ ली है और सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द स्कूलों में शिक्षक व पढ़ाई की तैयारियों को भी दुरुस्त कर दिया जाए।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : आईपीएस अभिनव कुमार बने मुख्यमंत्री धामी के अपर प्रमुख सचिव, आदेश जारी

बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने का प्रस्ताव तैयार किया है इसको अमलीजामा देने का काम लगभग शुरू हो चुका है पूरे प्रदेश में अब तक 190 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने जा रहे हैं।

इसी तर्ज पर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हल्दूचौड़ इंटर कॉलेज को भी उत्कृष्ट विद्यालय में चयनित किया गया है। उन्होंने इस विद्यालय में पहुंचकर इसका शुभारंभ किया। वह उनका कहना था कि सरकार की मंशा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

अन्य खबरें

Breaking News : जल्द शुरू होगी हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, केंद्र ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, राज्य सरकार लगातार प्रयासरत

Haldwani : बहुत महंगी साबित हुई अंजान लड़के से दोस्ती, दुष्कर्म कर बना डाली अश्लील वीडियो क्लिपिंग, लड़की ने पुलिस को सौंपी तहरीर

लालकुआं : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के विरोध में उतरे ग्राम प्रधान संगठन को पुलिस ने लिया हिरासत में

लालकुआं : उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *