चुनाव: पांच अध्यक्ष निर्विरोध और दो मतदान से चुने, अल्मोड़ा पालिका में समितियों के चुनाव निबटे

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की विभिन्न सात समितियों का गठन सोमवार को हुआ। दो समितियों को छोड़कर शेष 5 समितियों के अध्यक्ष…


अल्मोड़ा, 17 अगस्त। नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की विभिन्न सात समितियों का गठन सोमवार को हुआ। दो समितियों को छोड़कर शेष 5 समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिये गए जबकि विद्युत समिति और सार्वजनिक निर्माण समिति के अध्यक्ष का चुनाव मतदान से हुआ। यह गठन पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में हुआ। प्रत्येक समिति के तीन-तीन सदस्य भी चुन लिए गए।
सर्वप्रथम समितियों के अध्यक्षों को चुनाव किया गया। वित्त समिति के लिए सभासद दीपा साह, कर समिति के लिए सभासद तरन्नुम बी., जन स्वास्थ्य समिति के लिए सभासद विजय पाण्डे, सांस्कृतिक समिति/पुस्तकालय के लिए सभासद राजेन्द्र तिवारी तथा वन व उद्यान समिति के लिए सभासद हेम चन्द्र तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। ये सभी अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। सिर्फ दो उम्मीदवार हो जाने के कारण सार्वजनिक निर्माण समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें सभासद मनोज जोशी व सभासद आशा रावत उम्मीदवार थे। मतदान में मनोज जोशी को 4 मत व आशा रावत को 7 मत मिले। इस प्रकार इस समिति की अध्यक्ष आशा रावत बनी। विद्युत समिति के लिए सभासद दीप्ती सोनकर एवं रेखा अल्मिया उम्मीदवार थे, मतदान उपरांत दीप्ति सोनकर को 4 मत व रेखा अल्मिया को 8 मत मिले और रेखा विद्युत समिति की अध्यक्ष चुनी गई।
समिति सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। फलस्वरूप वित्त समिति के लिए हेमचन्द्र तिवारी व विजय पाण्डे व सचिन आर्या, सार्वजनिक निर्माण समिति के लिए राजेन्द्र तिवारी, विजय पाण्डे व सचिन आर्या, विद्युत समिति के लिए हेमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या व तरन्नुम बी, कर समिति के लिए सचिन आर्या, विजय पाण्डे व दीपा साह, जन स्वास्थ्य समिति के लिए सचिन आर्या, रेखा अल्मिया व आशा रावत, सांस्कृतिक समिति के लिए दीपा साह, रेखा अल्मियां व आशा रावत, वन एवं उद्यान समिति के लिए सचिन आर्या, दीपा साह व तरन्नुम बी को सदस्य चुना गया। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आपसी सामंजस्य व एकजुट होकर पालिका हित में मेहनत एवं लगन से कार्य करने की अपील की। बैठक में पालिका के ईई श्याम सुंदर प्रसाद समेत सभी सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *