हल्द्वानी न्यूज : देवलचौड़ के मोहल्ले में मकान के प्रवेशद्वार पर खड़ा बिजली का पोल मार रहा करंट, जानवर की गई जान, अब विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार

हल्द्वानी। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक व्यक्ति के मकान के ऊपर बिजली का बिजली करने का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने…


हल्द्वानी। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक व्यक्ति के मकान के ऊपर बिजली का बिजली करने का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने कई बार विभाग को लिखित में पोल के बारे में भी जानकारी दी है कि विभाग को शायद किसी अनहोनी का इंतजार है। मामला देवलचौड़ निवासी छोटेलाल के घर के बाहर का है। उनके मकान के प्रवेश द्वार के बीचों बीच बिजली का एक पोल लगा है। इस पोल पर बरसात के दिनों में करंट दौड़ता रहता है। इसकी चपेट में आकर एक जानवर की मौत भी हो चुकी है। छोटेलाल ने कई बार ट्रांसपोर्ट नगर के बिजली दफ्तर में पोल से जुड़ी समस्या लिखित में भी दी। हाल ही में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बिजली दफ्तर में जाकर पोल को वहां से हटाने और तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने की मांग भी की लेकिन कई दिनों बाद अब भी इस पोल को नहीं बदला जा सका है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि पोल को नहीं बदला गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *