अल्मोड़ा—हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया अभियंता दिवस, भारत रत्न इं. विश्वेश्वरैया और डि. इंजीनियर्स के हृदय सम्राट इं. राम किशोर दत्त को किया याद

सम्मानित हुए सेवानिवृत्त अभियंता विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं अल्मोड़ा में इं. पीसी जोशी रहे मुख्य अ​तिथि सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/हल्द्वानी यहां हल्द्वानी व अल्मोड़ा में महान अभियन्ता…

  • सम्मानित हुए सेवानिवृत्त अभियंता
  • विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं
  • अल्मोड़ा में इं. पीसी जोशी रहे मुख्य अ​तिथि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/हल्द्वानी

यहां हल्द्वानी व अल्मोड़ा में महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। अल्मोड़ा में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वहीं हल्द्वानी में विश्वेश्वरैया की जयंती मनाने के साथ ही इं. राम किशोर दत्त की पुण्यतिथि पर भी उनका स्मरण किया गया।

अल्मोड़ा। शक्ति सदन’ अल्मोड़ा में अभियन्ता दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं. पीसी जोशी (चेयरमैन All India Federation of Diploma Engineers) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इं. सीएम पाण्डेय (मुख्य अभियन्ता PMGSY, अल्मोड़ा) ने शिरकत की। जिसमें अभियन्ता के द्वारा इं. विश्वेश्वरैया एवं इं. आरके दत्ता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। दीप प्रज्वलित कर विभागवार Presentation एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रात: खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। साथ ही विभिन्न विभागों से सेवानिवृत अभियंताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक द्वारा सभी अभियंताओं का विशेष आभार प्रकट किया गया। संयोजक मण्डल में इं० एमएल वर्मा, गोधन मनराल, रिनी पाण्डेय, बीसी काण्डपाल, इं. मुनीष कुमार, इं. प्रशांत पंत, इं. एसके महतोलिया, इं. प्रफुल्ल जोशी, इं. एसएस डंगवाल, इं. पीसी पंत, इं. मनीष वर्मा, इं. विपिन तिवारी, इं. यशवंत सिंह, इं. प्रदीप जोशी, इं. कमल पालीवाल, इं. अंजलि पलड़िया आदि द्वारा सहयोग किया गया। आगे पढ़िये, ख़बर जारी है….

हल्द्वानी। यहां अभियंता दिवस उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ हल्द्वानी द्वारा संघ भवन बद्रीपुरा में आयोजित हुआ। इस मौके पर अभियन्तां सम्राट, भारत रत्न इं. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया। साथ ही त्याग की प्रतिमूर्ति, हृदय सम्राट, डिप्लोमा इंजीनियर्स के मसीहा इं. राम किशोर दत्त को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये गये। उनके अभियंता संवर्ग के प्रति अप्रतिम योगदान की सराहना की गई।

समारोह का आयोजन दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। दोनों महापुरूषों द्वारा किये गये महान कार्यों का वाचन वक्ताओं द्वारा किया गया। उनके द्वारा स्वतन्त्रता पूर्व व स्वतंत्रता के पश्चात किये गये कार्यों पूना की सिंचाई व्यवस्था, शक्कर सिंघ जल
योजना, कृष्णा सगर व विश्वेश्वरैयक नहर जो कि अभियांतिकी क्षेत्र में मील का पत्थर है की परिकल्पना व निर्माण को याद किया गया और उनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण दक्षता व लगन से करने का संकल्प व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर इं. राम किशोर दत्त की द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर्स संवर्ग के उत्थान व बेहतरी हेतु उनके द्वारा किये गये संघर्षो को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इं. दत्त जी के संघर्ष व बलिदान का यह परिणाम है कि आज डिप्लोमा इंजीनियर्स मुख्य अभियंता जैसे सर्वोच्च पद को भी सुशोभित कर रहे हैं और उनके सम्मान कार्य स्थिति व प्रस्थिति में गुणात्मक वृद्धि हुई है। विभागीय कार्यों के साथ मुख्य अभियंता कैसे अपने अधिकारों की रक्षा एवं संरक्षण प्राप्त करने हेतु संघ महासंघों को भी मजबूत व प्रभावी बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सहायक अभियंता इं. पी०एस० बिष्ट व संचालन शाखा सचिव इं० गणेश रौतेला द्वारा किया गया। बैठक में घटक संघ लोक निर्माण विभाग के मंडल महामंत्री डी विनोद संपवाल, जल निगम के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य इं. यूएस रावत, जनपद अध्यक्ष महासंघ इं. सुभाष जोशी, जनपद सचिव घटक संघ, लोनिवि इं. केके पाण्डे, इं. पंकज उपाध्याय, इं. रोहित जोशी, इं. अंकित बोरा, इं. विवेक कुमार, इं. विवेक भट्ट व समस्त अभियंत्री विभागों के इंजीनियर्स सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *