राइका हवालबाग : गांधी के जीवन दर्शन पर हुई निबन्ध प्रतियोगिता, वैभव शाह व कमल भट्ट रहे प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाशनिवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में गांधी व शास्त्री जयंती के मौके पर आयोजित ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शनिवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में गांधी व शास्त्री जयंती के मौके पर आयोजित ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में वैभव शाह (कक्षा 11) ने प्रथम निकिता नेगी (कक्षा 12ब) ने द्वितीय व दिव्या कनवाल (कक्षा 9अ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में कमल भट्ट (कक्षा 7) ने प्रथम व कृष्णा भट्ट (कक्षा 7) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों में डॉ. कपिल नयाल, नवनीत पांडे और सुनीता बोरा शामिल रहे।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने गांधी एवं शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला व बताया कि किस तरह आधुनिक समय में भी गांधीजी के विचार प्रासंगिक हैं । उन्होंने लालबहादुर शास्त्री को एक कुशल प्रधानमंत्री बताया। इस अवसर पर अष्टभुजा दुबे, मोती प्रसाद साहू, तारा दत्त भट्ट, शंकर दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धोनी, कृपाल सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, सुमन पाठक नवीन वर्मा व गणेश पालनी उपस्थित रहे।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *