हल्द्वानी : 12 दिनों बाद भी उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ परीक्षाफल

हल्द्वानी। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद का अरबी-फारसी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हुए आज 12 दिन हो गए है। मुंशी (हाईस्कूल) में 86 व मौलवी…

हल्द्वानी। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद का अरबी-फारसी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हुए आज 12 दिन हो गए है। मुंशी (हाईस्कूल) में 86 व मौलवी में 84.26 वही आलिम (इंटर) में 89.45 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी। मगर मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर आज तक उक्त परीक्षाओं के रिजल्ट की पीडीएफ नहीं दिख रही है जिससे की छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार 22 नवंबर 2020 को उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद कार्यालय में निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण व रजिस्ट्रार सुरेश चंद जोशी व प्रभारी उपरजिस्ट्रार जमीर अहमद ने मदरसा शिक्षा परिषद का परिणाम घोषित किया था। कोरोना माहमारी के कारण इस बार परीक्षाएं विलंब से होने के चलते परीक्षाफल जारी करने में देरी हुई थी। मुंशी (हाईस्कूल) में कुल 735 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 630 ने परीक्षा दी। 105 छात्र गैर हाजिर रहे। मुंशी में 86 प्रतिशत छात्रा व 84 फीसदी छात्र सफल हुए। प्रथम स्थान पाने वालों में 62 छात्रा व 48 छात्र शामिल है। वही मौलवी में 1237 छात्रों ने परीक्षा दी। मदरसा बोर्ड की वेबसाईट पर रिजल्ट देखने पर पता चला कि वेबसाईट पर रिजल्ट की पीडीएफ फाईल नहीं दिख रही है। इस संबंध में जब मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा प्रभारी फरहा अजीम से सम्पर्क किया गया तों उनके द्वारा बताया की पीडीएफ में जो रिजल्ट है उनमें करेक्शन होने के लिए गए है अभी पीडीएफ मुहैया नहीं करायी जा सकती है छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है मदरसा बोर्ड को इससे कोई सरोकर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *