हारिये न हिम्मत : इस कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर की जिंदादिल का हर कोई हुआ कायल ! कोरोना संक्रमित होने के बाजवूद कोई छुट्टी नही, कोविड अस्पताल के बेड से ही ऑनलाइन कर रहें हैं ड्यूटी

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट — कोरोना की दूसरी घातक लहर से जहां पूरा देश जूझ रहा है, वहां अपने कार्य के प्रति समर्पित…

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —

कोरोना की दूसरी घातक लहर से जहां पूरा देश जूझ रहा है, वहां अपने कार्य के प्रति समर्पित उत्तराखंड के एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की जिंदादिली ने सबका दिल जीत लिया है। इस चिकित्सक ने उस उक्ति को साकार कर दिया है कि ​”एक डॉक्टर भगवान का ही दूसरा रूप” होता है।

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गरमपानी में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. सतीश पंत की। जिनके पास वर्तमान में सीएचसी गरमपानी के अलावा सीएचसी बेतालघाट का भी कार्यभार है।

Big News : सिर्फ 250 रूपये में घर बैठे कीजिएगा Corona की जांच, Next week बाजार में आ रही Corona Home Testing Kit

डॉ. सतीश पंत की पूरे जनपद में एक बेहद ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और अथक जिजीविषा के धनी चिकित्सक के रूप में पहचान है। कोरोना की पहली लहर का प्रकोप फैलने के समय से ही डॉ. पंत रात-दिन कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे हैं। दूसरी घातक लहर में भी डॉक्टर पंत ने अपना पूरा वक्त मरीजों की जांच और सैंपलिंग में बिता दिया।

यही कारण है कि लगातार कोरोना मरीजों के संपर्क में आने के चलते तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद भी वह खुद भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। गत 13 मई, 2021 को उनकी रिपोर्ट जब कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव आई तो वह जरा भी नही घबराये और उन्होंने तब से अपने को आइसोलेटेड कर लिया है।

Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..

वर्तमान में वह कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं और स्वास्थ्य काफी खराब होने के बावजूद उन्होंने कतई भी अपने काम से छुट्टी नही ली है। यहीं से वह Zoom App के माध्यम से इलाके के चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही भविष्य के कार्यों की रूपरेखा भी online मीटिंग के माध्यम से तय कर रहें हैं।

आपको बता दें कि उनके कार्यक्षेत्र अंतर्गत 600 से अधिक कोरोना एक्टिव मरीजों की स्थिति की वह लगातार अपडेट ले रहे हैं। निश्चित रूप से ऐसा चिकित्सक मिलने से न केवल बेतालघाट, गरमपानी व नैनीताल जनपद के लोग, बल्कि पूरा उत्तराखंड को उन पर गर्व है। आपको बता दें कि डॉ. पंत मूल रूप से ताड़ीखेत ब्लॉक अंतर्गत रैली गांव, चमड़खान के रहने वाले हैं।

हम डिजिटिल मीडिया सीएनई और सीएनई मीडिया हाऊस संस्थान की ओर से डॉक्टर साहब को सलाम करते हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 14 वन क्षेत्राधिकारियों के तबादले, अल्मोड़ा में रेंजर संचिता वर्मा का निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर पद पर स्थानान्तरण, देखिए अपने जनपद की लिस्ट

Breaking News : उत्तराखंड में बारिश का कहर शुरू, तीन मौतों की पुष्टि, उफान पर हैं नदी—नाले, कई संपर्क मार्ग हुए बंद

उत्तराखंड : इन नौ जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान ‘तौकाते’ ने किया उत्तर पूर्व का रूख

उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत

उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *