बागेश्वर न्यूज: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाना सभी का हो लक्ष्य: डीएम

बागेश्वर। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति व जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की…

बागेश्वर। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति व जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं संबंधित रेखीय विभागों के द्वारा इस योजनान्तर्गत किये गये विभिन्न कार्यकलापों आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके धरातलीय क्रियान्वयन के माध्यम से ही समाज में व्याप्त विविधिकरण को कम से कम किया जा सकता है।

वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए बेटियों को इस योजना से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करते हुए सभी रेखीय विभाग परस्पर समन्वय एवं सहयोग के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवाइजरों आदि के माध्यम से शिक्षा से वंचित बालिकाओं को चिन्हित किया जाय। ताकि गरीब परिवार की बालिकायें भी शिक्षा, तकनीकी आदि के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर नवीन ऊॅचाइयों को प्राप्त कर सके जिसमें धनाभाव किसी भी रूप में आड़े नहीं आने दिया जाय। साथ ही इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु गरीब छात्राओं को शिक्षा आदि के लिए प्रेरित किया जाय, उनकी कांउसलिंग करायी जाय ताकि इस योजना का लाभ छात्राओं तक पहुॅच सकें।

उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि जिन छात्राओं ने किसी कारणवश विद्यालय छोड़ दिया है। उनके द्वारा पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जा रहा हैं। ऐसी बालिकाओं को चिन्हित कर उसके कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें विद्यालयों में पुनः प्रवेश दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को स्वरोजगार से जोडने लिए उन्हें कम्प्यूटर एजुकेशन, व्यवसायिक कोर्स हेतु आदि प्रशिक्षण देने दिया जाय। ताकि बालिकायें अपने व्यवसाय को कर सकें। उन्होंने कहा कि जो महिलायें अपना स्वरोजगार करना चाहती हैं। उन्हें चयनित किया जाय तथा उन्हें आंनलाइन व डिजिटल मार्केटिंग, एप व वेबासाइट डेवलप करने आदि क्षेत्रों को फोकस करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाय।

इसके लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को भी निरन्तर निगरानी करने के निर्देश दियें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं ऐसे अभिभावक जिनके द्वारा बालिकाओं को गोद लिया गया है, उन्हें सम्मानित करने हेतु कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम योजनावार आयोजित किये जा रहे है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडीपंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ, बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीसी जोशी, सीडीपीओ निर्मल सिंह बसेडा, बीडीओ बागेश्वर आलोक भण्डारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार व जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *