हल्द्वानी न्यूज : सबका सोचा, स्थानीय कलाकारों के बारे में भी तो सोचो सरकार – विक्की योगी

हल्द्वानी।फिल्म निर्माता-निर्देशक,उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एवं मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष विक्की योगी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना महामारी के…


हल्द्वानी।फिल्म निर्माता-निर्देशक,उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एवं मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष विक्की योगी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के बेरोजगार कलाकारों को आर्थिक सहायता देने के संबंध में इमेल किया। उन्होंने मुख्य सचिव उत्तराखंड,महा निदेशक सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद, सचिव निदेशक पर्यटन संस्कृति, मंडल आयुक्त कुमाऊं, गढ़वाल, अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष उत्तराखंड आपदा प्रबंधन समिति देहरादून को भी एक-एक प्रति इमेल की हैं। विक्की योगी ने कहा कि पूरे देश में जहां महामारी के चलते सारे कलाकार बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं, वही उत्तराखंड के कलाकार भी बेरोजगार एवं असहाय सा महसूस कर रहे हैं। यहां के अधिकांश कलाकारों की जीविका भी बड़े सोचनीय और दयनीय स्थिति में चल रही है। मुंबई में जो उत्तराखंड प्रदेश के कलाकार थे, टेक्नीशियन सहित हजारों कलाकार लाक डाउन के चलते उत्तराखंड वापस आ गए हैं। क्योंकि लॉक डाउन खुलने के बाद भी मुंबई में भी लगभग 1 साल लग जाएगा शूटिंग स्टार्ट होने में। कलाकारों को काम नहीं मिल पाएगा क्योंकि बड़े-बड़े इवेंट्स को परमिशन नहीं मिलेगी। जो जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे। उनको भी अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा है कि किराना स्टोर वाला, दूधवाला, चाय बेचने वाला सब्जी बेचने वाला, फैक्ट्रियों में प्रोडक्ट बनाने वाला, गवर्नमेंट जॉब करने वाला, सब लोग अपने कामों में लौट जाएंगे। लेकिन कलाकार कुछ भी नहीं कर पाएगा। उसकी जो रोजी-रोटी महामारी के चलते छिन चुकी है। उत्तराखंड प्रदेश में कलाकार भूखे रहने के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि कलाकारों के लिए यदि कोई विकल्प शेष है तो वो है आर्थिक सहायता।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश की सरकार अपने कलाकारों के लिए कोई ऐसा बजट बनाएगी जिससे उनका जीवन यापन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *