पिथौरागढ़ : छत्तीसगढ़ में शहीद 22 सैनिकों को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़। बुधवार को बिण स्थित मां भगवती सदन में पूर्व सैनिकों, सामाजिक व्यक्तियों एवं एकलव्य डिफेंस एकेडमी के द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलवादियों के…

पिथौरागढ़। बुधवार को बिण स्थित मां भगवती सदन में पूर्व सैनिकों, सामाजिक व्यक्तियों एवं एकलव्य डिफेंस एकेडमी के द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलवादियों के छद्म कायराना हमले में शहीद 22 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सैनिकों की याद में शोक सभा आयोजित कर उपस्थित जनों ने कहा कि वह इस दुःख की घड़ी में परिवारजनों के साथ हैं।

साथ ही पूर्व सैनिकों ने कहा कि अर्धसैनिक बलों पर सेवानिवृत्त के बाद हम जैसे पूर्व सैनिकों को दोबारा मौका मिले, क्योंकि ऐसे हालातों और इन परिस्थितियों में काम करने का पूर्व सैनिकों को काफी अच्छा अनुभव है और इस प्रकार के आतंकवाद को खत्म करने पर पूर्व सैनिक काफी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर सकते हैं।

हल्द्वानी : उपभोक्ताओं को लगा झटका, आंचल उत्पादों के बढ़े दाम, जानें नए रेट

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सैनिक मयुख भट्ट, मेजर ललित सिंह, सूबेदार मेजर देव सिंह भाटिया, सूबेदार मेजर रमेश सिंह, सूबेदार मेजर मिलाप सिंह धामी, कैप्टन विक्रम सिंह मेहता, पूर्व सैनिक जीवन चंद, पूर्व सैनिक अरविंद सिंह, विप्लव भट्ट, प्रदीप, सीमा पांडे तथा एकलव्य डिफेंस एकेडमी के युवा शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *