बिग ब्रेकिंग : परीक्षाएं 20 तक होंगी, चाहें ऑनलाइन या ऑफलाइन

अल्मोड़ा। ताजे दिशा-निर्देश के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई तक सम्पन्न करा ली जाएंगी, भले…


अल्मोड़ा। ताजे दिशा-निर्देश के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई तक सम्पन्न करा ली जाएंगी, भले ही परीक्षा ऑनलाइन करानी पड़ें या ऑफलाइन। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय से संबंद्ध परिसरों व महाविद्यालयों को भेजा है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं उत्तराखण्ड शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में गत 20 मई 2020 को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसी बैठक में विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं जुलाई माह में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में कुलपति के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे पत्र में विश्वविद्यालय के परिसरों व महाविद्यालयों को स्पष्ट करा दिया है कि विश्ववि़द्यालय की वर्ष 2020 की स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रम कक्षाओं की सम सेमेस्टरों की आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गयी है। पत्र में विश्वविद्यालय के परिसरों व महाविद्यालयों से कहा है कि वे अपने संस्थान में ये आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से संपन्न करा लें। साथ ही यह भी कहा है कि 20 जुलाई, 2020 तक विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में अंक अंकित किए जाएं और पोर्टल से अंकों की सूची प्रिंट कर उसकी हार्ड प्रति विश्वविद्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *