जवाहर नवोदय में 24वीं युवा संसद में विद्यार्थियों का शानदार प्रस्तुतिकरण

⏩ अतिथियों ने की जमकर सराहना, उत्साहवर्धन सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल में 24 वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता…

⏩ अतिथियों ने की जमकर सराहना, उत्साहवर्धन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल में 24 वीं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं ने बहुत प्रभावी व मनमोहक ढंग से विभिन्न भूमिकाओं का प्रस्तुतीकरण करते हुए तारीफें बटोरीं। आमंत्रित अतिथियों ने उनका खूब उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अल्मोड़ा धन सिंह रावत ने शिरकत की। निर्णायक मंडल में विधायक प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश सुयाल, वशिष्ट अतिथि तहसीलदार कोश्याकुटौली मनीषा बिष्ट, प्राचार्य ज.न.वि ताड़ीखेत अल्मोड़ा डी.एस. रावत एवं प्रधानाचार्य उटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने बी.के. सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व स्वागत गीत के साथ किया गया। विद्यालय प्राचार्य राज सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा गुलदस्ते भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार अंग्रेजी शिक्षक व निर्देशन प्रभा वर्मा उप प्राचार्या, भूप सिंह भूगोल शिक्षक, दुष्यंत कुमार, सुमित कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार तीर्थानी, लता त्रिपाठी, नीरज तिवारी, नारायण सिंह धर्मशक्तू द्वारा किया गया। युवा संसद में छात्र-छात्राओं ने बहुत प्रभावी व मनमोहक ढंग से विभिन्न भूमिकाओं का प्रस्तुतीकरण किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम से सातवें स्थान पर क्रमश : ऋषिपाल राणा, हर्षित बोरा, करन खाती, ऋतुकार्की, गरिमा गुणवन्त, भूमिका भट्ट व संजीव सैनी रहे।

इससे पूर्व सांसद व विधायक प्रतिनिधियों द्वारा अपने अभिभाषण में आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि इस प्रकार आयोजनों के माध्यम से नीति निर्धारण प्रक्रिया व संसदीय कारवाही का जन मानस में प्रचार-प्रसार होने से लोकतांत्रिक मूल्यों को बल मिलता है। कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. खुयालबाड़ी डॉ. सत्यवीर सिंह, मदन मोहन सुयाल सामाजिक कार्यकती, गिरीश टम्टा चौकी खैरना ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *